रायगढ़

बुजुर्गों को जीवन सहायक उपकरण
19-Feb-2021 5:34 PM
बुजुर्गों को जीवन सहायक उपकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 फरवरी
। राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग रायगढ़ एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिले के चिन्हांकित 190 वरिष्ठ जनों को लगभग 500 जीवन सहायक उपकरणों का वितरण जिला दिव्यांगजन पुनर्वास (जतन)केन्द्र रायगढ़ में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायकने वरिष्ठजनों को उपकरण वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष  निराकार पटेल ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष भूमिसुता चौहान, आशीष ताम्रकार, शेख ताजीम, एलिम्को से डॉ.संजीवनी पाइटाल पुनर्वास विशेषज्ञ, जनपद पंचायत रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर सिंह राज डिप्टी कलेक्टर, उप संचालक समाज कल्याण जे.एल.जांगड़े सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में जिले के चिन्हांकित वरिष्ठ  नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण के रूप में 52 व्हील चेयर, 2 जोड़ी बैसाखी, 31 श्रवण यंत्र, 149 चश्मा, 73 कृत्रिम दांत एवं 190 वाकिंग स्टीक का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news