रायगढ़

सडक़ पर खड़े कंडम वाहनों की होगी नीलामी
19-Feb-2021 5:57 PM
सडक़ पर खड़े कंडम वाहनों की होगी नीलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 फरवरी। कलेक्टर भीम सिंह ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सडक़ किनारे खड़े कबाड़-कंडम वाहनों की जब्ती व निलामी संबंधित कारवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में 28 बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में इससे पूर्व 29 जुलाई व 14 दिसंबर 2020 को हुई सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के एजेंडा में लिए गए निर्णय की जानकारी कलेक्टर श्री सिंह ने ली। इसमें नेशनल हाइवे द्वारा अधिकांश कार्य को नहीं किया गया था, जिस पर नेशनल हाइवे के कार्यपालन अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने और 15 मार्च तक पूर्व व वर्तमान के एजेंडा से संबंधित सभी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

शहर के मध्य सुभाष चौक, गांधी तिराहा तक के सडक़ निर्माण वहां सडक़ किनारे पसरा लगाने वालों की शिफ्टिंग करने के एजेंडा पर चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने निगम कमिश्नर   को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह सुभाष चौक से ओवर ब्रिज तक एक फीट के नेरो बेरीकेट्स लगाने के निर्देश दिए गए। कांशीराम चौक पर डिवाइडर निर्माण, रेलवे मालधक्का रोड स्थित व हेमू कालोनी चौक स्थित शराब दुकान के कारण ट्रैफिक दबाव बढऩे की बातें सामने आई, जिस पर आबकारी विभाग को शराब दुकानें शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। सिटी माल के पास विद्युुत और बीएसएनएल के पोल और गांधी प्रतिमा चौक के पास अपेक्स बैंक के कारण भी भीड़-भाड़ होने और जाम लगने की बातें सामने आई। इसे भी शिफ्ट करने की बात कलेक्टर श्री सिंह ने कही। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व से प्रस्तावित सुभाष चौक से गांधी प्रतिमा और एसपी काम्पलेक्स तक सडक़ का चौड़ीकरण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश निगम कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को दिए।

ढि़मरापुर से पतरापाली, जिंदल  बेरियर व चिराईपानी तक के गैरेज को शिफ्ट करने की बातें सामने आई, जिस पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह उर्दना से सीएमएचओ कार्यालय तिराहा तक सडक़ निर्माण के लिए जिंदल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में शहर की सडक़ों पर बेतरतीब कंडम वाहनों के खड़े रहने के कारण जाम लगने और ट्रैफिक समस्याएं आने की बातें सामने आई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम, आरटीओ और नगर निगम को संयुक्त रूप से ऐसे वाहनों को चिन्हांकित कर वाहनों पर नोटिस चस्पा करने और उसके बाद भी वाहन माहिकों द्वारा वाहन नहीं हटाने पर उसे वहीं नीलाम करने के निर्देश दिए। शहर व जिले के एनएच से गांवों व शहरों की कनेक्टिविटी वाली सडक़ों के मोड़ के वृक्षों की समय पर कटाई-छटाई, आवश्यकता अनुसार जेबरा क्रासिंग, ग्लोसाइन बोर्ड आदि लगाने के निर्देश एनएच ईई को दिये गये। इसी तरह घरघोड़ा, सारंगढ़ व धरमजयगढ़ ब्लाइंड स्पाट की चर्चा कलेक्टर भीम सिंह ने की।

इस दौरान इन सडक़ों पर सडक़ दुर्घटना से घायलों को तीव्र इलाज सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर तीनों ही जगहों पर ट्रामा सेंटर स्थापित करने की बात कही गई। सीएमएचओ ने बताया कि घरघोड़ा, धरमजयगढ़ व सारंगढ़ सडक़ दुर्घटना से घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने के लिए तीनों ही जगहों में ब्लडबैंक स्थापित करने के साथ एक्स-रे मशीन स्थापित कर ली गई है।

इसी तरह 108 और 112 के कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार घायलों को प्राइमरी ट्रीटमेंट देने प्रशिक्षण दिया गया है। ढि़मरापुर से उर्दना होते हुए सर्किट हाऊस तक स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मरीन ड्राइव में भी सडक़ के बीच स्थित डिवाइडर को हटाने की बातें सामने आई, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिंदल हेलीपेड में मुख्यमंत्री सहित वीवीआईपी का आना होता है उन्हें इसी रास्ते से सर्किट हाऊस लाया जाता है। इसलिए ये सडक़ अच्छी होने के साथ इसमें प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और जिंदल के अधिकारियों को एक माह के भीतर सडक़ को बनाने और स्ट्रीट लाईट लगाने और मरीन ड्राइव के डिवाइडर को हटाने के निर्देश दिए।  इसी तरह रायगढ़ से अंबिकापुर मार्ग को बनाने के साथ सभी ब्लाइंड स्पाट पर सुरक्षा के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एडिशनल एसपी   अभिषेक वर्मा, आरटीओ   सुमित अग्रवाल, ट्रैफिक डीएसपी   पुष्पेन्द्र बघेल सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

ओवरलोड वाहनों पर करें कार्रवाई तेज

बैठक में ओवरलोड वाहनों के कारण सडक़ दुर्घटना होने और ट्रैफिक समस्या आने की बातें सामने आई, जिस पर कलेक्टर   भीम सिंह ने ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जिस उद्योग से वाहनों द्वारा माल लेकर आना होता है ऐसे उद्योगों पर आरटीओ और खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए। उन्होंने कहा कि शहर और जिले के बाइपास में ओवरलोडिंग वाहनों के चलना गंभीर बात है। ऐसे वाहन मालिकों के साथ माल लोडिंग अनलोडिंग आर्डर देने वाले उद्योगों पर भी सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news