राजनांदगांव

9 परिवारों को पीएम आवास लखोली में किया व्यवस्थापन
19-Feb-2021 5:59 PM
9 परिवारों को पीएम आवास लखोली में किया व्यवस्थापन

राजनांदगांव, 19 फरवरी। भारत सरकार आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा एएचपी मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत रेवाडीह, पेंड्री, लखोली व मोहारा में आवास का निर्माण किया गया है। जिसमें से लखोली में बने 304 यूनिट में वार्ड नं. 29 पुराना गंज चौक नंदई जाने वाले मार्ग में बसे 9 परिवारों को आवास उपलब्ध कराकर व्यवस्थापन किया गया।

व्यवस्थापन के संबंध में निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त वातवरण में अच्छे आवास प्रदान कर गंदी बस्ती परिवारों को एक नई सोच प्रदान करने प्रधानमंत्री आवास के घटक एएचपी मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत आवास प्रदान कर एक बेहतर कल देने पहल की गयी है। उन्होंने बताया कि राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में चिन्हांकित झुग्गी बस्तियों जैसे डबरीपारा, इंदिरा सरोवर के पास, मोती तालाब के पास, बैला पसरा, प्रभात नगर, जोगी नगर, मोहड, सिंगदई, हल्दी में निवासरत परिवार, रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे निवासरत परिवारों को योजना के तहत व्यवस्थापन किया जाना है। 

इनमें से कुछ क्षेत्र के परिवारों को व्यवस्थापन भी दिया गया है। व्यवस्थापन उपरांत इन बस्तियों को हटाकर रिक्त स्थानों पर शासन की कल्याणकारी योजना के तहत सौंदर्यीकरण कर शहर को झुग्गी मुक्त कर स्वच्छ एवं व्यवस्थित शहर निर्माण का कार्य करेंगे, तभी सरकार की गढबों नवा छत्तीसगढ़ एवं गढ़बो नवा राजनांदगांव का सपना सच होगा।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि इसी कड़ी में वार्ड नं. 29 पुराना गंज चौक नंदई जाने वाले मार्ग में बसे 9 परिवार जो झुग्गी झोपडी बनाकर निवास कर रहे थे, उन्हं हटाकर लखोली में बने 304 यूनिट में व्यवस्थापन दिया गया, ताकि उक्त स्थान को सडक़ चौड़ीकरण के लिए उपयोग किया जा सके। व्यवस्थापन के समय प्रधानमंत्री आवास के अधिकारी व कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके एवं जयनारायण श्रीवास्तव, सहायक नोडल अधिकारी व सहायक अभियंता संदीप तिवारी सहित उप अभियंतागण व निगम का अमला उपस्थित था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news