जशपुर

अपराध संबंधी किसी भी समस्या का होगा त्वरित निराकरण-साय
19-Feb-2021 7:57 PM
अपराध संबंधी किसी भी समस्या का होगा त्वरित निराकरण-साय

  गांव-गांव में होगी ग्राम रक्षा समिति गठित, पत्थलगांव पहुंचे सरगुजा आईजी ग्रामीणों से मिले   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 19 फरवरी। सरगुजा आईजी आरपी साय ने कहा कि अब किसी भी पुलिस थाने में शिकायतकर्ता को निराश होने नहीं दिया जाएगा। कानून व्यवस्था एवं अपराध से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा। हम पुलिस को आम जनता के और करीब लाना चाहते हैं। जिससे आम लोग अपनी बात पुलिस के समक्ष खुलकर रख सके। जन समस्या निवारण शिविर की तर्ज पर पुलिस द्वारा पत्थलगांव के दिवानपुर ग्राम में आयोजित जन चौपाल में पहुंचे।

सरगुजा आईजी आरपी साय ने ग्रामीणों से खुलकर बात की। इस दौरान आरपी साय ने कहा कि अब जनता परेशान नहीं होगी, उन्होंने कहा कि मुचलका धारा के आरोपी को दिनभर थाने में बैठाकर थानेदार सौदेबाजी न करे, छोटे-मोटे वारदात के मामले में बेवजह नागरिकों को परेशान करने से पुलिस को बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस भी एक आम इंसान की तरह है। पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं, आप लोग निसंकोच पुलिस के समक्ष अपनी बात रखें। साय ने ग्रामीणों को अपना मोबाइल नम्बर देकर कहा कि आप किसी भी समय अपनी समस्या से अवगत करा सकते हंै। आज नशाखोरी समाज को खोखला कर रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए नशाखोरी या फिर नशे का व्यवसाय करने वाले कि जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। 

शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को जरूर पढ़ाये. शिक्षा से हम बेहतर जीवन जीने के साथ साथ उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते है। उन्होंने कहा कि लाटरी व इनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विश्वास न करें, इनके प्रलोभन में न आएं।  साथ ही मानव तस्करी की जानकारियों से भी अवगत कराया।

इस मौके पर आईजी ने कहा कि ग्रामीण पंचायत स्तर व आपसी विवाद को भूलकर पंचायत व समाज के विकास में अपना योगदान दें। सब मिलकर समाज के बेहतरी के लिए काम करें, जिससे एक-दूसरे के बीच भाई चारा बना रहे।  बाहर से आकर रह रहे लोगों की पहचान कर पुलिस को अवगत कराएं।

आईजी श्री साय ने बताया कि ग्रामीण अंचल में अपराध में नियंत्रण करने तथा सामाजिक बुराई मिटाने पुलिस विभाग द्वारा गांव-गांव में ग्राम रक्षा समिति गठित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news