बलरामपुर

चिंतामणि महाराज ने किया सडक़ व पुलिया निर्माण का भूमिपूजन
19-Feb-2021 8:01 PM
 चिंतामणि महाराज ने किया सडक़ व पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 19 फरवरी। विकासखंड कुसमी अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत कुसमी से सेरंगदाग तक डामरीकरण सडक़ व पुलिया निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत दिनों बलरामपुर प्रवास के दौरान किया गया था, उसका क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन शुक्रवार को किया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत कुसमी से सेरंगदाग तक डामरीकरण सडक़ व पुलिया निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य की लंबाई 8.42 किलोमीटर है, जो पांच करोड़ अठासी लाख उन्चास हजार की लागत से किया जाना है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत गजाधारपुर में चिंतामणि महराज के द्वारा पूजा-अर्चना कर उक्त कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण प्रारंभ कराया गया।

इस अवसर पर विधायक चिंतामणि महराज ने उपस्थित ग्रामवासियों से बातचीत कर कार्यों के बीच घर टूटने व जमीन फसने की जानकारी ली। ग्रामीणोंं की सहमति के साथ कार्य किये जाने पहल की तथा उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियोंं को सडक़ निर्माण के दौरान वाहन आसानी से आ-जा सकें, इस बीच पडऩे वाले घाट कटिंग भी करने निर्देश दिया गया।

 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि गजाधारपुर ही नहीं पूरे विधानसभा में विकास की कार्य तीव्र गति से हो। विधायक की मंशा है कि विकास की गंगा पूरे विधानसभा में बहे। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका पूरा ख्याल रखकर कार्य किया जाएगा। यही कारण है कि 18 फरवरी को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के उद्देश्य से मना करते हुए अगले दिन शुक्रवार को सभी विघ्न बाधा को दूरकर कार्य का आज भूमिपूजन किया गया।

सरपंच प्रमिला पैकरा ने अतिथियों का स्वागत कर विधायक के समक्ष मांग रखी कि हमारे पंचायत में सडक़ की कमी है। मुख्य बस्ती से आहारा कोना तक सीसी सडक़ निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आने-जानेे में आसानी होगी। इस पर पहल करते हुए विधायक चिंतामणि महाराज ने तत्काल उपस्थित सचिव कुलवंती देवी को प्रस्ताव तैयार करने कहा।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, सरपंच प्रमिला पैकरा, राशिद आलम, पंकज दुबे, ठेकेदार बसंत गुप्ता, सरपंच पति परमेश्वर, सचिव कुलवंती, गांव के बैगा चेहरा राम, पंच रविशंकर, बंधन राम, अंजू, जीतराम, नकुल सहित वन विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news