सरगुजा

स्कूलों में कोविड गाइडलाईन का अनुपालन कराने प्रशासन सतर्क
19-Feb-2021 8:07 PM
  स्कूलों में कोविड गाइडलाईन का अनुपालन कराने प्रशासन सतर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 19 फरवरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा संचालन पिछले सोमवार से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले के हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन कोविड गाईडलाईन का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है। कोविड -19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गाईडलाईन का अनुपालन कराने जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आईपी गुप्ता ने बताया कि स्कूल के सभी कक्षाओं को सैनीटाइज किया गया है। विद्यर्थियों के लिए भी सैनिटाईजर उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चो को हाथो में सैनिटाइजर लगाने, मास्क लगाने तथा दूरी बनाकर बैठने के निर्देश दिए गए है।

उल्लेखनीय है कि मेण्ड्राकला स्थित सैनिक स्कूल में पिछले दिनों 7 कर्मचारियों को कोरोना की पुष्टि होने से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहने तथा कोविड गाईडलाईन का सख्ती से पालन करने निर्देशित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news