सूरजपुर

सफलता का मंत्र असफलता के अंदर-रेणुका
19-Feb-2021 8:13 PM
सफलता का मंत्र असफलता के अंदर-रेणुका

  सांसद सद्भावना फुटबॉल में लक्ष्मीपुर ने मारी बाजी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 19 फरवरी। सफलता का मंत्र असफलता के अंदर ही छिपा है। जब हम असफल होकर पूरे मनोयोग से कार्य प्रारंभ करते हैं, तो सफलता हमें निश्चित रूप से मिलती है। उक्त उद्गार केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने देव नगर में आयोजित सांसद सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।

श्रीमती सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से यह 32वें वर्ष में फुटबॉल प्रतियोगिता का अनवरत आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। भारत सरकार द्वारा केंद्रीय खेल युवा मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक  फेडरेशन का भी गठन किया गया है, जिसकी देखरेख स्वयं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू करते हैं। खिलाडिय़ों को एक क्लब एवं भवन की मांग पर यहां आई है,  जिसके लिए मैं 10 लाख क्लब भवन बनाने के लिए घोषणा करती हूं। आप सभी इसी तरह प्रतिवर्ष इन आयोजनों को करें, हम सभी इसके लिए सार्थक प्रयास करेंगे।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसईसीएल के महाप्रबंधक  बीएन झा ने कहा कि देवनगर पंचायत में फुटबॉल के प्रति ऐसा प्रेम इस क्षेत्र में पहली बार देखने को मिल रहा है। मैं समिति को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं जब तक हूं किसी भी प्रकार की सहयोग मुझसे चाहिए, मैं करने को तैयार हूं। आप इस आयोजन को प्रति वर्ष आवश्यक रूप से करें। एसईसीएल के प्रति लोग भ्रमित रहते हैं लेकिन मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि एसईसीएल अपने कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी सीधा भागीदारी सुनिश्चित करती है।

 कार्यक्रम को पूर्व सांसद कमल भगत सिंह मरावी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मेजर अनिल  सिंह सहित भाजपा के अंबिकापुर नगर निगम के उप नेता पूर्व महापौर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रबोध मिंज ने भी संबोधित किया और आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं दी।

 मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर चरण सिंह अग्रवाल, बनारसी जायसवाल,  भूलन सिंह मरावी सहित अन्य नेतागण मंचासीन थे, जिनका मां शेरावाली समिति फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष जनपद पंचायत रामानुजनगर के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता दीपक मुरील इजरायल सरपंच रामनाथ टोप्पो, शिव बचन, राजेश सिंह, सागर सिंह, संतोष अग्रहरि, रवि शंकर पांडे, विकास गुप्ता, सोमार साए, श्रीकांत पांडे ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 फाइनल में देव नगर और लक्ष्मीपुर की टीम पहुंची थी, जिसमें विजेता लक्ष्मीपुर की टीम बनी।  जिसे 31 सौ रुपए नगद एवं उपविजेता टीम देवनगर को इक्कीस सौ रुपए नगद एवं ट्रॉफी अतिथियों ने प्रदान किया। सभी खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी मुख्य अतिथि रेणुका सिंह ने प्रदान किया। निर्णायक रेफरी पांडू सहित रेफर शिप में लगे सभी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान मंच पर अतिथियों के साथ मंडल अध्यक्ष राम शिरोमणि साहू, हरि नारायण साहू, शशिकांत गर्ग, भाजपा जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, राज किशोर चौधरी भैयाथान मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, रामविलास साहू, संशोधन सिंह, सरपंच संत सिंह, दरोगा सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। मां शेरावाली फुटबॉल समिति के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  फुटबॉल स्पर्धा के दौरान 16 टीमों ने भाग लिया।

नाक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता मे मैन ऑफ द मैच लक्ष्मीपुर के जगदीश मैन आफ टूर्नामेंट राजा बेस्ट डिफेंडर्स समर और बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार रवि कुमार को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के  अध्यक्ष दीपक गुप्ता, महेंद्र सिंह, आतिश, बाबूलाल प्रजापति आदि का  योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news