राजनांदगांव

व्यापारी एकता पैनल का सम्मेलन, कोरोनाकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी
20-Feb-2021 3:49 PM
व्यापारी एकता पैनल का सम्मेलन, कोरोनाकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
व्यापारी एकता पैनल द्वारा शुक्रवार को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन उदयाचल भवन के हाल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में डोंगरगढ़, चौकी, मोहला, मानपुर, खैरागढ़, डोंगरगांव से बड़ी संख्या में व्यापारीगण शामिल हुए। 

व्यापारी एकता पैनल के जिला प्रवक्ता रोशन गोलछा ने बताया कि 14 मार्च को उदयाचल भवन में चेम्बर ऑफ कामर्स के चुनाव के संबंध में आहुत सम्मेलन व्यापारी एकता पैनल में चेम्बर ऑफ कामर्स के संरक्षक पूरनलाल अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, खूबचंद पारख, सुरेश डुलानी के सानिध्य में आयोजित हुआ। सम्मेलन में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरडिया, महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी सहित जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी हसमुखभाई रायचा, प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी अमर लालवानी सहित चेंबर के उपाध्यक्ष शरद चितलांग्या, भीमन धनवानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

व्यापारी एकता पैनल के चुनाव प्रभारी रूचंद भीमनानी एवं अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात चुनाव संचालक एवं जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद बाफना ने अध्यक्ष के प्रतिवेदन में कोरोनाकाल में चेंबर के महत्व एवं उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार के साथ तालमेल करके चलता है और चेंबर की व्यापारिक समस्याओं का समाधान करने हेतु सेतु का कार्य करता है। 

उन्होंने कहा कि चेंबर को नए दौर के अनुकूल बनाने हेतु अमूलचूल परिवर्तन चाहते हैं। वे गढ़बो नया चेंबर की तर्ज पर व्यापारियों को डिजिटल इंडिया से जोडक़र कुछ नया करना चाहते हैं। जिसका रोडमैप उन्होंने तैयार कर लिया है। सभा को कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरडिया एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी ने भी संबोधित किया।

उपाध्यक्ष पद के दावेदार हसमुखभाई रायचा ने कहा कि मैं अपने पिता कांतिभाई रायचा के पद चिन्हों पर चलना चाहता हूं। अगर व्यापारियों ने मुझे सहयोग दिया तो मैं उनकी समस्याओं के लिए कार्य करूंगा। प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी अमर लालवानी ने कहा कि अगर व्यापार हित में उन्हें मौका दिया गया तो छोटे-छोटे व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे। शरद चितलांग्या ने कहा कि एकता पैनल ही चेम्बर का मुख्य और विश्वसनीय पैनल है। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि इस चुनाव में भी आप अपना मत व सहयोग इस पैनल के उम्मीदवारों को दें।

संरक्षक पूरनलाल अग्रवाल ने चेंबर के नए प्रत्याशियों के उत्साह की प्रशंसा की। चेंबर के संरक्षक खूबचंद पारख ने कहा कि यहां व्यापारियों में आपसी एकता का तालमेल बना हुआ है। जिसके कारण कोई भी समस्या तुरंत ही सुलझ जाती है। उन्होंने कहा कि चेंबर नए-नए सदस्यों को आगे बढ़ाता रहा है। जिससे समय के हिसाब से व्यापारी हित में सभी कार्य करते रहे। 

संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि चेंबर का चुनाव व्यापारियों के हित के लिए लड़ा जाता है और इसमें सर्व समाज के लोग अपने योग्य कार्य करने वाले प्रत्याशी का चयन करते हैं। जातिगत भावना से ऊपर उठकर सर्व समाज के वोटों से ही प्रत्याशी की विजय होती है। कार्यक्रम का संचालन विनोद डढ्ढा एवं रूपचंद भीमनानी ने किया। आभार प्रदर्शन व्यापारी एकता पेनल के प्रवक्ता रोशन गोलछा ने किया।

इस अवसर पर मन्नूमल मोटलानी, पुरुषोत्तम गांधी, आशीष अग्रवाल, रानू जैन, शिव अग्रवाल, रोशन गोलछा, रीतेश लाल, रामकुमार गुप्ता, संजय चोपड़ा, संजय श्रीश्रीमाल, कानमल पारख, प्रह्लाद लड्ढा, कमलेश बैद, दीपक नवलखा, राजेश अग्रवाल, मदन पारख, नरेश बावरिया, अरुण डुलानी, विनोद बोहरा, किशोर बेलावाला, गौरव पारख, संतोष खंडेलवाल, आशीष खंडेलवाल, बलबीर बग्गा, जीतेश पटेल, जयंती भाई पटेल, योगेश बागड़ी, दिनेश कुमार झाबक, अजय बैद, दौलत रामचंदानी, अशोक तेजवानी, अजय पांडे, विजय ललवानी, किशन गोलछा, रेखचंद सांखला, जितेंद्र गोलछा, सतीश मोटलानी, नंदलाल पंजवानी, दशरथ शर्मा, देवव्रत गौतम, अतुल जैन, गगन बोहरा, उत्तम गिडिया, गोपाल चंद्राणा, अशोक पारख, मनोज शर्मा, लोकेश अग्रवाल, विजय हरिहारनो, राजकुमार बाफना, शांतिलाल बोहरा, अनिल अग्रवाल, सौरभ पारख, रमेश डागा, संतोष अग्रवाल, डक़बाल सिंह, युगल बाफना, अरुण कोचर, अतिन जैन, हर्ष चितलांग्या, आकाश गुप्ता, विमल अग्रवाल, शीतल साहू, प्रतीक अग्रवाल, अजय कोटडिया, प्रभात कोटडिया, श्रीनारायण गुप्ता, पवन बोहरा, रमेश बाफना, मुकेश आहूजा, विकास अग्रवाल, नरेश बेद, राजेंद्र छाजेड़, महावीर छाजेड़ सहित व्यापारी एकता पैनल के अन्य गणमान्य सदस्य व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news