दुर्ग

चोरी का आरोपी यूपी से गिरफ्तार, 3 फरार
20-Feb-2021 4:16 PM
चोरी का आरोपी यूपी से गिरफ्तार, 3 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 फरवरी।
इंदिरा मार्केट, बस स्टैंड के पास 4 दुकानों में 14-15 जनवरी की दरमियानी रात को शटर उठाकर दुकान से नगद रकम की चोरी करने वाले गिरोह के मुखिया को पुलिस ने ग्राम किठौर मेरठ (यूपी) से गिरफ्तार कर दुर्ग लाया। तीन आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है। आरोपी राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र में भी घटना को अंजाम दे चुके हैं। 

एक ही रात में शहर की चार अलग-अलग दुकानों में चोरी की घटना होने से पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सभी घटना स्थल को सूक्ष्मता से परीक्षण कर और अपराध की प्रवृृत्ति को देखकर राज्य से बाहर की गैंग का होने का अंदेशा जाहिर किया। पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा दो टीम को घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखने के आदेश दिये और एक टीम को शहर में स्थित होटल, लॉज, ढाबा और आसपास के क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों को चेक करने के निर्देश दिए थे। 

कई घंटे के फुटेज लगातार देखने के बाद सीसीटीवी फुटेज में चार संदेहियों का फोटो मिला. उस आधार पर टीम ने घटना स्थल के आसपास संदेहियों के फुटेज चेक किया। संदेहियों को घटना करने के उपरांत बस स्टैण्ड से आटो पर सवार होकर नेहरू नगर तिराहा बायपास के तरफ  जाते दिखे। आरोपियों के शटर उठाकर चोरी करने के तरीके से पता चला कि इस तरह का गैंग दिल्ली के आसपास क्षेत्र और उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में एक्टिव है। तत्काल पांच सदस्य टीम बनाकर दिल्ली और मेरठ के लिए टीम को रवाना किया गया। टीम के पांच दिन के लगातार प्रयास से मिलता जुलता एक व्यक्ति मेरठ जिले के ग्राम किठौर में होने की जानकारी मिली। तब टीम द्वारा उत्तरप्रदेश के मेरठ जनपद के थाना किठौर में जाकर पता किया, जिसमें संदेहियों के हुलिये में से एक का हुलिया मोहम्मद सलमान ग्राम किठौर से मिलता जुलता बताया गया। 

संदेही मोहम्मद सलमान को टीम ने लगातार पीछा कर ग्राम किठौर के पास घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की रकम 3 हजार रुपये को जब्त किया गया और अपने अन्य स्थानों पर रहने वाले साथियों के फरार होने की जानकारी दी। आरोपी मोहम्मद सलमान (30 वर्ष) निवासी ग्राम किठौर, तहसील मवाना, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर मेरठ जिला न्यायालय में पेश कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर टीम द्वारा दुर्ग लाया गया। 

थाना दुर्ग क्षेत्रातंर्गत पुराना बस स्टैण्ड में प्रार्थी अभिषेक वालिचा की दुकान मध्यानी आटो स्टैण्ड में 14-15 जनवरी की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों द्वारा शटर को बीच से खींचकर उपर उठाकर दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार रुपये के नोट व चिल्हर चोरी कर ले गये थे। उसी रात प्रार्थी निखिल जैन की प्रियंका काम्प्लेक्स दुर्ग नवकार मेडिकल स्टोर में शटर को उपर उठाकर दुकान के गल्ले में रखे 1 लाख 80 हजार रुपये और किशोर जैन के जैन मेडिकल दुकान में 50 हजार रुपये की रकम को चोरी कर ले गये थे। 

प्रार्थी पुरण सांखला (निवासी महावीर कालोनी) की न्यू बस   स्टैण्ड पचरी पारा में स्थित नवकार बर्तन भंडार में भी शटर को उठाकर दुकान के गल्ले में रखे 63 हजार रुपये नोट व चिल्हर को चोरी कर ले गये थे। आरोपी मोहम्मद सलमान को पुलिस ने पकडक़र दुर्ग लाया है वहीं अन्य आरोपी मोहम्मद राशीद उर्फ  गबरू (46 वर्ष) निवासी ग्राम किठौर, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, मोहम्मद आशिफ  (26 वर्ष) निवासी ग्राम सिरसी, जिला संभल उत्तर प्रदेश, मोहम्मद नफिस (45 वर्ष) निवासी राधना, तह. मवाना, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश अभी फरार है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news