महासमुन्द

गायत्री परिवार का हर-हर गंगे घर-घर गंगे शुरू
20-Feb-2021 4:56 PM
गायत्री परिवार का हर-हर गंगे घर-घर गंगे शुरू

महासमुन्द, 20 फरवरी। गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा महाकुंभ के पावन अवसर पर हर हर गंगे घर घर गंगे योजना की शुरुआत की गई हैं जिसके तहत महासमुन्द जिले में 10 हजार घरों में गंगाजल स्थापित किया जाएगा। 
महासमुन्द विकासखंड में रथ को  प्रभात उपाध्याय, ललित मेश्राम, परस चौहान, बोधराम साहू जिला समन्वयक एवं नरेंद्र नायक ब्लॉक समन्वयक द्वारा पूजन अर्चन कर एवम  झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गंगा अमृत कलश रथ में समय दानी के रूप में रथ प्रभारी रामचरण पटेल, हीराधर साहू, पिरित राम साहू, धनीराम चक्रधारी तिलक लगाकर सम्मान किया गया और विदाई दी गई। रथ महासमुन्द ब्लॉक के 18 इकाई के विभिन्न गांवों में भ्रमण करेगी तथा चयनित गावों के घरों में गंगाजली व देव स्थापना की जावेगी। बता दें कि अब तक मौहारीभाठा में 17, लाफिंनखुर्द में 3, मचेवा में 2, भोरिंग में 24, खैरझिठी में 27, तुमगांव में 29, अमोरी में 30 एवम उल्बा में 25 घरों में गंगाजल एवम देवस्थापना की जा चुकी है। 

यह रथ पटेवा, झलप, सरेकेल, ढांक, पाली झारा तारपोंगी, पचेड़ा, कोसरंगी, खमरिया, खट्टी, मोर्धा, कनेकरा, बरोंदाबाजार, साराडीह, मूढ़ेना, चिंगरौद, बिरकोनी, अछोली, खट्टीडीह होते हुए वापस महासमुन्द आएगी। महिला मंडल, युवा मंडल एवम स्थानीय परिजनों, पुरोहितों के सहयोग से देव स्थापना का क्रम चलाया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news