महासमुन्द

महिलाओं को पैरा यूरिया उपचार प्रशिक्षण
20-Feb-2021 4:57 PM
 महिलाओं को पैरा यूरिया उपचार प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 20 फरवरी।
बसना विकासखण्ड के गौठान ग्राम ठुठापाली में विगत दिनों पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक के निर्देशन में पशु चिकित्सालय भंवरपुर के पशु चिकित्सक एवं पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वसहायता समूह के महिलाओं, ग्राम पंचायत एवं गौठान के सदस्यों को प्रदर्शन के माध्यम से पैरा युरिया उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

चिकित्सा अधिकारियों ने प्रदर्शन के माध्यम से बताया कि युरिया के घोल का प्रयोग करते हुए सामान्य पैरा कुट्टी की  पोषकता, स्वाद एवं उत्पादक को सामान्य से कई गुना बढ़ा कर दुधारू पशुओं से कम लागत में अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में पशुधन विकास विभाग द्वारा चयनित हितग्राहियों को पैरा युरिया उपचार किट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जागृति स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत मेढ़ापाली के सदस्य, ग्राम गौठान समिति के सदस्य एवं हितग्राही दुलाराम दीवान, शिवलाल दीवान, नेहरू दीवान, पुरूषोत्तम साहू एवं प्रसाद दास सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news