बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित
20-Feb-2021 5:34 PM
बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित

बलौदाबाजार, 20 फरवरी। पिछले दो दिनों से अचानक हो रही बारिश से पूरे अंचल के मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ दिनों पहले से मौसम की लुकाछिपी देखी जा रही थी। 
रात में ठंड व दिन में गर्मी लग रही थी, जिसे देखकर लोगों को ग्रीष्मकाल की दस्तक महसूस होने लगी थी। लेकिन अचानक आई बारिश के कारण बुधवार से बलौदा बाजारवासियों को धूप देखना तक नसीब नहीं हुआ है। वहीं, ठिठुरन व कंपकंपी बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से लोगों को फिर से स्वेटर, जर्सी, शाल में देखा जा रहा है। मौसम खराब होने से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। जिसके चलते जहां घर-घर अलाव जलाकर ठंड से निजात पाने का प्रयास हो रहा है। वहीं, दुकानदार भी दुकान के सामने अलाव जलाकर ठंड शरीर में गर्मी लाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अचानक आए मौसम के बदलाव में डॉक्टरो का कहना है कि ठंड में सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ पैर दर्द इत्यादि की समस्या बढ़ जाती है।
इस सीजन में बुजुर्ग व बच्चों को इसका असर ज्यादा होता है। 

ठंड से बचने के लिए स्वेटर, शाल, कंबल, रूम हीटर, मफलर, दस्ताना इत्यादि गर्म कपड़ों का प्रयोग कर और ताजा व गर्म भोजन करना चाहिए। कोरोनाकाल में इस वर्ष बंद रहे स्कूल फिर से प्रारंभ हो गए हैं, परंतु मौसम की मार ने शालेय बच्चों की परेशानी को और अधिक बढ़ा दी है। नगर समेत ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को सुबह का नजारा देखने लायक था, जब कड़ाके की ठंड और ठिठुरन के बीच घना कोहरा छा गया था। गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी महज 8-10 फीट ही थी, जिसकी वजह से लोग वाहन भी लाइट जलाकर चला रहे थे। 
मौसम में आए बदलाव तथा बारिश की वजह से इन दो दिनों में अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में चहल -पहल कम रही। नगर में बुधवार-गुरुवार को बाजार में रौनक ही गायब रही। बारिश की वजह से अधिकांश दुकानें जल्द बंद हो गयीं तथा देर शाम को अधिकांश दुकानदार आग तापते नजर आए। घरों में भी ऐसी तरह की स्थिति रही जहां आम जनता अपने घरों में आग जलाकर ठंड को भगाते हुए शरीर में गर्माहट लाते हुए दिखे। बेमौसम बारिश के कारण किसानों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों के पैरावट में रखे पैरा तक भीग गए हैं। सब्जी उत्पादक किसानों के सामने फसल बचाने की चिन्ता दिखाई दे रही है। धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे करोड़ों रुपयों का धान पड़ा हुआ है जिससे किसानों के साथ ही समिति को भी नुकसान हो सकता है।

ठंड के कुछ दिन रहने की उम्मीद
सप्ताहभर से दिन का तापमान 32.34 डिग्री तथा रात का तापमान 16-18 डिग्री तक पहुंचने लगा था, जिसकी वजह से दोपहर की धूप तीखी लगने लगी थी। परंतु एकाएक मौसम में आए बदलाव तथा बारिश की वजह से मौसम फिर से ठंडा हो गया है तथा दिन में पारा गिरकर 26-27 डिग्री तक पहुंच गया है। जिससे विदा होती ठंड के कुछ दिन और रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से रविवार तक आगामी तीन दिनों में भी दिन का पारा सामान्य से कम रहने तथा रात का पारा 12.14 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई जा रही है। एकाएक मौसम बदलने की वजह से लंबे अरसे बाद फरवरी के महीने में लोग अलाव तापते दिखाई दे रहे हैं। आगामी 10 फरवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news