धमतरी

आमदी में महंगाई के खिलाफ सडक़ पर उतरी युवा कांग्रेस
20-Feb-2021 5:57 PM
आमदी में महंगाई के खिलाफ  सडक़ पर उतरी युवा कांग्रेस

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन-नारेबाजी

छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 20 फरवरी।
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस विधानसभा धमतरी ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए कार को डोर से खींचा व प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष उदितनारायण साहू ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला। बीजेपी ने नारा दिया था च्बहुत हुई महंगाई की मार, अब चुनो मोदी सरकार। आज देश में महंगाई आसमान छू रही है पर केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।

प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने जनता की कमर तोड़ दी है। पहले लोग कोरोना की मार से बाहर नहीं आ पा रहे है, ऊपर से लगातार बढ़ रही मंहगाई की मार सहने के लिए जनता विवश हो रही है।आज छत्त्तीसगढ़ की बात की जाए तो पेट्रोल 89.11 रुपये मिल रहा है और रसोई गैस का सिलेंडर 857 रुपये से अधिक में मिल रहा है, जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है।

युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति से बढ़ती महँगाई पर हस्तक्षेप की मांग की गई कि देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए राष्ट्रपति खुद हस्ताक्षेप करें, ताकि आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके।
कार्यक्रम में मनोज साहू पूर्व न पं अध्यक्ष ,ओंकार साहू ,धनीराम साहू पार्षद गजेन्द्र कुम्भकार,कविता साहू,तामेश्वरी प्रजापति,भीखम साह, भुवन प्रजापति,योगेश सांडिल्य,कीर्ति बनपेला, चितेन्द्र साहू, राहुल साहू, ऋषभ ठाकुर ,युवराज देवांगन, गजेंद्र साहू, शुभम साहू,पंकज साहू, चैनसिंह राजेश महेश्वरी,इंदर साहू, उमेश साहू,होरीलाल कोसरिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news