रायगढ़

शिविर में 355 दिव्यांगों की पहचान
20-Feb-2021 5:58 PM
 शिविर में 355 दिव्यांगों की पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 20 फरवरी।
समाजकल्याण विभाग एवं कलेक्टर भीमसिंह के निर्देश पर जनपद पंचायत खरसिया क्षेत्रांतर्गत दिव्यांगजनों की सहायतार्थ प्रमाणीकरण नवीनीकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल में शुक्रवार को संपन्न हुआ।

रायगढ़ से भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रही। डॉ.अशोक अग्रवाल, डॉ.आरएन मंडावी, डॉ.दिनेश पटेल, डॉ.आरएम मेश्राम, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ.सजन अग्रवाल तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.एसके राठिया सहित अन्य सहायक डॉक्टरों के द्वारा अस्थिबाधित 213, दृष्टिबाधित 30, अल्प दृष्टिबाधित 13, श्रवण बाधित 34, मानसिक मंदता 30, सिकलसेल 4, बहु विकलांग 15, मूकवाणी 7, अंगघात 4 एवं अन्य 5, कुल 355 दिव्यांगों की पहचान हुई। वहीं कुल प्रमाणित दिव्यांगजनों की संख्या 242 रही। मेडिकल जांच एवं फिजियोथेरेपी हेतु 56 दिव्यांगों की पहचान हुई तथा पूर्व में जारी प्रमाणपत्र धारी 12 सहित अन्य 45 दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

शिक्षाविभाग से बीआरसीसी प्रदीप साहू, पीआरपी अनुसुइया पांडेय, रजनी जांगड़े, विभूति मिश्रा, नंदिनी डनसेना, भोरसविता चौहान, रामकुमारी राठिया, रूपेंद्र डनसेना, उर्मिला कारी एवं नारायण पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही। वहीं जनपद की ओर से बीएल साहू, सेवकराम डनसेना, चितरंजन राठौर सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पंचायत सचिव शौकी दास महंत, मुकेश गवेल, मोती महाराज, गिरधर साहू, विजय चौहान, विनोद साहू सहित सभी पंचायत सचिवों का सराहनीय योगदान रहा। 
वहीं भास्कर देवांगन एवं प्रशांत सिंह की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news