रायगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उतरीं सडक़ पर
20-Feb-2021 6:01 PM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उतरीं सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 फरवरी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने शुक्रवार की दोपहर लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगों की पूरा करने की गुहार लगाई है। 
कल सैकड़ों की संख्या में सहायिका संघ की महिला रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को बताया। ज्ञापन सौंपने के बाद महिलाएं नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर गेट के सामने ही धरने पर बैठ गईं, जहां पुलिस प्रशासन भी पहले से मुस्तैद थी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगें 3 मार्च तक पूरी नहीं होती है तो वे 5 मार्च को रायपुर में धरना रैली कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे। संगठन की ओर से सौंपे गए मांग पत्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शा. कर्मचारी घोषित करने, कम से कम 11 हजार मासिक मानदेय, नर्सरी शिक्षक के रूप में उन्नयन, समूह बीमा, मासिक पेंशन का लाभ, धुलाई भत्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी केन्द्र में  संविलियन करने की मांग रखी गई है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news