रायगढ़

नव विवाहिता की मौत, पति पर दहेज मृत्यु का अपराध दर्ज
20-Feb-2021 8:40 PM
नव विवाहिता की मौत, पति पर  दहेज मृत्यु का अपराध दर्ज

खरसिया, 20 फरवरी। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति के ही खिलाफ दहेज मृत्यु का अपराध दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना खरसिया के मर्ग जाँच पर टी.आई. खरसिया एस.आर. साहू द्वारा मृतिका के पति पर दहेज मृत्यु का अपराध दर्ज किया गया है। मर्ग जांच पर पाया गया की मृतिका सुनीता बंजारा उम्र 23 वर्ष की शादी 04 वर्ष पूर्व ललित बंजारा निवासी करपीपाली के साथ हुई थी। जिनके दो छोटे बच्चे हैं, शादी के 01 वर्ष बाद से ललित बंजारा पत्नि सुनीता बंजारा को मोटर सायकल अपने पिता के घर से लाओ, पैसा  माँग कर लाओ कहकर परेशान करता था। ललित बंजारा 9000 रूपये अपने ससुर गिरधारी बंजारा से लेकर बाईक भी खरीदा था। 15 दिसंबर 20 को ललित बंजारा अपनी पत्नी सुनीता बंजारा को अपने पिता से 4000 रूपए माँग कर लाओ कहने पर सुनीता बंजारा क्या करोगे पैसा कहने पर ललित बंजारा थप्पड, लात से मारपीट किया और घर से निकल जाओ कहकर धमकी दिया जिससे दुखी होकर दिन करीब 12 बजे अपने घर में रखे जरीकेन के मिट्टी तेल को अपने उपर डालकर आग लगा ली। ललित बंजारा आग को बुझा कर बोतल्दा के प्राईवेट डाक्टर से 20 दिसंबर तक घर में ईलाज करवाया। 21 दिसंबर को ललित बंजारा रायगढ अस्पताल ले गया और उसी दिन घर से पैसा ला रहा हूँ  कहकर भाग गया। सुनीता का पिता 21  से 23 दिसंबर तक कालड़ा अस्पताल रायपुर में ईलाज कराया। 24 दिसंबर को अपने घर ग्राम बुडिय़ा थाना तमनार ले आया। घर में ईलाज कराते दौरान 09 जनवरी कीसुबह सुनीता मौत हो गई। नवविवाहिता के मृत्यु के मामले में तमनार पुलिस द्वारा मर्ग पंचायतनामा कार्रवाई कार्यपालिक दण्डाधिकारी से कराकर शव का पीएम कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news