राजनांदगांव

स्वयंसेवी शिक्षकों का उन्मुखीकरण 23 से
20-Feb-2021 8:46 PM
स्वयंसेवी शिक्षकों का उन्मुखीकरण 23 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 फरवरी। स्कूल शिक्षा विभाग राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार  ‘पढ़ला लिखना अभियान’ के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों का राज्य स्तरीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण 23 एवं 24 फरवरी को दोपहर 12 से दोपहर 1 बजे बजे तक किया जाएगा।

पढऩा-लिखना अभियान के अंतर्गत विकासखंड राजनांदगांव, छुईखदान एवं खैरागढ़ के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे के दौरान असाक्षरों का चिन्हांकन एवं उन्हें पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों (वीटीएस) का चिन्हांकन ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में स्थानीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों द्वारा किया गया है। असाक्षरों के चिन्हांकन के दौरान प्रति केन्द्र पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन इनके द्वारा किया गया है। स्वयंसेवी शिक्षकों के राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण में चयनित विकासखंड के सभी स्वयंसेवी शिक्षकों का पंजीयन एवं ऑनलाइन उन्मुखीकरण में सम्मिलित कराने संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कहा गया है।

यह अभियान जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। असाक्षरों को पढ़ाने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों (अनुदेशकों )े द्वारा असाक्षरों को स्वयंसेवी भावना से नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। इस अभियान में नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिलों, राष्ट्रीय एवं राज्य के औसत साक्षरता वाले जिलों महिला,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता प्रदान किया गया है। अभियान प्रथम चरण में जिले के विकासखंड राजनांदगांव, छुईखदान एवं खैरागढ़ के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news