बीजापुर

भोपालपटनम में अंतरराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा शुरू
20-Feb-2021 8:54 PM
  भोपालपटनम में अंतरराज्यीय क्रिकेट स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 20 फरवरी।  छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम बीजापुर जिले के भोपालपटनम तहसील के मुख्यालय के महात्मा गांधी मेमोरियल मैदान में कृष्णा मुंबई क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 19 से 28 फरवरी  तक संपन्न होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ  विक्रम सा मंडावी उपाध्यक्ष बस्तर प्राधिकरण एवं विधायक विधानसभा बीजापुर के मुख्य अतिथि के कर कमलों से हुआ।

इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृष्णा मुंबई क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर मुख्य अतिथि को मंच पर मंचासीन कराया गया तत्पश्चात आए हुए अतिथियों का क्लब के वरिष्ठ खिलाडिय़ों एवं सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि भोपालपटनम कृष्णा मुंबई क्रिकेट क्लब एकमात्र क्लब है जो बस्तर संभाग में एक अंतर राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराते आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में इस मैदान को जो भी आवश्यकताएं होंगे और यहां के खिलाडिय़ों को जो भी सहयोग होगा मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि मेरे ओर से जो भी सहयोग बनेगा करता रहूंगा।

यह मैच लीग मैच के रूप में होगा जिसमें 2 पुल बनाया गया है  ए पूल में भद्राद्री क्रिकेट क्लब हैदराबाद तेलंगाना डी सी ए  दुर्ग छत्तीसगढ़ राज महेंद्र आंध्र प्रदेश एवं मेजबान टीम केपीसीसी भोपालपटनम पूल बी में नागपुर महाराष्ट्र इंदौर मध्य प्रदेश एवं रायपुर छत्तीसगढ़ एवं उमरकोट उड़ीसा केटी में भाग ले रहे हैं।इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 100000 नगद एवं ट्रॉफी स्मृति स्व. राजेंद्र पामभोई प्रदत बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बीजापुर विधानसभा के विक्रम शाह मंडावी द्वितीय पुरस्कार स्व.मलैया ताटी प्रदत वसंतराव ताटी जिला पंचायत सदस्य भोपालपटनम के द्वारा दिया जा रहा है इसके अलावा बेस्ट बॉलर बेस्ट बैट्समैन बेस्ट विकेट कीपर को 5000 एवं ट्राफी दिया जाएगा छक्के चौकों पर भी विशेष आकर्षक पुरस्कार दिया जाएंग।

शुक्रवार को पहले दिन डीसीए दुर्ग एवं राज महेंद्री के बीच खेला गया।

भोपालपटनम में कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब का स्थापना 1952 में हुआ। लगभग 1970 से क्रिकेट खेलने के लिए पहली बार टीम बनाया गया तब अविभाजित मध्य प्रदेश के बिजली विभाग के कर्मचारी एवं डॉ शर्मा अध्यक्ष रहे।

इस क्लब के उस समय से इस बैनर तले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ करता था उस वक्त अंतर जिला अविभाजित बस्तर जिले के सभी टीमें खेला करते थे क्लब के द्वारा लगभग सन 1986 को बीजापुर के तत्कालीन विधायक स्व.बकैया राज पामभोई के स्मृति में 5000 1 पुरस्कार के रुप में दिया जाता था 1986 से लेकर 2014 तक पुरस्कार राशि को बढ़ाते हुए प्रतियोगिता का हर वर्ष आयोजन होता था।

 लेकिन 2014 के बाद अपरिहार्य कारणों की वजह से यह आयोजन को नहीं किया गया लगभग 6 वर्ष बाद भोपालपटनम के जिला पंचायत सदस्य श्री वसंतराव ताटी  के पहल एवं सीनियर खिलाडिय़ों की मांग पर बीजापुर  के विधायक एवं बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी के आर्थिक सहयोग से यह चालू किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी  मदेदड के जिला पंचायत सदस्य सरिता चांपा भोपालपटनम जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला अमरपल्ली लालू राठौड़ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर कामेश्वर राव गौतम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश पामभोई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुशाल खान ब्लॉक सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news