सरगुजा

मांगों को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
20-Feb-2021 9:09 PM
 मांगों को लेकर एनएसयूआई  ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 फरवरी। एनएसयूआई सरगुजा के जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में दौरे पर आए प्रभारी कुलसचिव आर.चौहान से मुलाकात कर 7 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में विशेष परीक्षा फॉर्म की समय इस महीने तक बढ़ाने की मांग की, क्योंकि अभी कुछ विषयों के रिजल्ट अभी आये है और कुछ के बचे हैं। विशेष परीक्षा की तिथि बढ़ाने के साथ महाविद्यालय में रिक्त बचे सीट द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के लिए पोर्टल 10 दिवस के लिए खोलने एवं जो छात्र रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं, उनको प्रवेश लेने की अनुमति के लिए मांग की गई। इसके अलावा एल एल बी, एम ए के साथ पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जल्द घोषित करने एवं विशेष परीक्षा फॉर्म में जो छात्र त्रुटिवश दूसरे विषय मे फॉर्म भर दिए है, उसके सुधार हेतु एडिट लिंक की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से चर्चा की गई जिसके बाद उक्त मांगो पर चर्चा करते हुए विशेष परीक्षा की तिथि बढ़ाने और प्रवेश के लिए बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि हमारी 7 मांगों में से 6 मांगों पर विश्वविद्यालय चर्चा करके 1 से 2 दिवस में पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। इसके पश्चात राजीव गांधी पी जी कॉलेज के प्राचार्य एस के त्रिपाठी से मिलकर स्नात्कोत्तर में बचे सीटों के लिए पोर्टल खोलने के लिए मांग की, जिसके बाद प्राचार्य ने सोमवार को पोर्टल खोलने की सहमति हमको दे दी है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, आकाश यादव, गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी, वैभव पांडेय, गगन, क्षितिज आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news