बलौदा बाजार

तेज रफ्तार यात्री बस पलटी सिपाहीकी मौत, आधा दर्जन जख्मी
20-Feb-2021 9:11 PM
 तेज रफ्तार यात्री बस पलटी  सिपाहीकी मौत, आधा दर्जन जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार/कसडोल, 20 फरवरी। आज जिले के कसडोल थाना स्थित कटगी के पास तेज रफ्तार बस के पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, वहीं हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई। मौके से बस चालक और परिचालक फरार हो गए हैं।

 जानकारी के मुताबिक आरक्षक हादसे के दो घंटे पहले ही थाने से छुट्टी लेकर निकला था। बताया जा रहा है कि आरक्षक अपनी बाइक में था। आरक्षक का नाम उमाशंकर साहू बताया जा रहा है। वे राजादेवरी थाने में पदस्थ थे।

 बस न्यू इंडिया राजधानी ट्रैवल्स की बताई जा रही है। घायलों को कसडोल के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।  मौके से बस चालक और परिचालक फरार हो गए हैं, उनकी तलाश जारी है।

घटना स्थल पर गिधौरी थाना की पूरी टीम मौजूद है। थोड़ी राहत भरी खबर ये है कि बस में ज्यादा यात्री सवार नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news