कोण्डागांव

प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ सडक़ पर उतरीं महिला मोर्चा
20-Feb-2021 9:19 PM
 प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ सडक़ पर उतरीं महिला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 फरवरी। महिला उत्पीडऩ और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के बैनर तले मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला।

प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में महिलाओं ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसी क्रम में स्थानीय जय स्तंभ चौक पर महिलाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के जरिए अत्याचार व अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ भारतीय जनता महिला मोर्चा के बैनर तले हो रहे धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, महामंत्री आकाश मेहता, तरुण साना, जैनेन्द्र ठाकुर, बालसिंह बघेल, जसकेतु उसेण्डी सहित प्रदेश कार्यसमिति व जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

ज्ञापन के माध्यम से तमाम संज्ञेय अपराधों और उन पर हुई कार्रवाई की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने, जघन्य घटनाओं को जांच हेतु न्यायिक आयोग का गठन कर दोषियों पर फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलाने, पीडि़त परिवारों को समुचित मुआवजा व परिवार के सदस्य को नौकरी अथवा संरक्षण देने, संज्ञेय या अन्य अपराध की प्राथमिकी दर्ज करने में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों पुलिस कर्मियों को दण्डित किए जाने, एवं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के साथ हो रहे अपराध की रिपोर्ट देने की पहल स्वयं महामहिम राज्यपाल द्वारा किए जाने संबंधी मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

 इस दौरान महिला मोर्चा से जिला अध्यक्ष अनीता नेताम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इना श्रीवास्तव, पूर्णिमा पुष्पाकर, शैल सेठिया, रीता शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, पार्षद लक्ष्मी धु्रव, सोनमणि पोयाम, सोमा दास, रेखा साहू, कनक सोरी, सूक्ति बाई सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news