धमतरी

महिला कांग्रेस का कृषि कानूनों, मंहगाई, पेट्रोल-डीजल एवं सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी रैली
21-Feb-2021 5:37 PM
महिला कांग्रेस का कृषि कानूनों, मंहगाई, पेट्रोल-डीजल एवं सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के विरोध में बैलगाड़ी रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 फरवरी। छत्तीसगढ़ महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के द्वारा दिनों दिन बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान कांग्रेसी नगर के घड़ी चौक से बैलगाड़ी और साइकल चलाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए, सिलेंडर, अन्य खाद्य सामग्रियों का प्रदर्शनी व थाली बजाते हुए सभा स्थल गांधी मैदान पहुंचे जहां सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू किया गया कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के शासनकाल में बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार व ने कहा कि आम आदमी के लिए बढ़ती महंगाई से जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. मोदी राज में12बार पेट्रोल डीजल पर सेंट्रल टेक्स बढ़ाकर आम आदमी के जेब 24लाख करोड़ कमाया, अनाज, रसोई गैस, दालों और सब्जियों के दाम बढऩे से आम गृहणी को खून के आंसू रुला रहा है।घटते इकोनोमिक ग्रोथ, जीडीपी, बेरोजगारी साबित करता है कि केंद्र सरकार देश की बागडोर संभालने में असफल है। किसान कानून का दायित्व राज्य सरकारो का होता परंतु पूंजीपतियों के तिजोरी भरने के लिए केंद्र सरकार ने 3 कृषि कानून का सहारा लिया।आलोक जाधव, कृष्ण कुमार, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, शारदा साहू कुरूद, जगजीत कौर,धामेशवरी साहू,गुंजा साहू, किरण अग्रवाल, अंबिका सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसियों के द्वारा सम्बोधन में मोदी सरकार द्वारा दिनों दिन बढ़ती महंगाई के विरुद्ध जमकर हमला बोला गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात माननीय राज्यपाल महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन सभा स्थल के पास किया गया इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर सूर्यप्रभा चेट्टियार, जिला अध्यक्ष ग्रामीण विद्यादेवी साहू, मांडवी दीक्षित प्रदेश उपाध्यक्ष, शारदा देवी साहू प्रदेश महासचिव जनपद अध्यक्ष कुरूद, हर्षद मेहता पूर्व विधायक, मोहन लालवानी पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, एल्डरमैन देवेंद्र जैन, अरुण चौधरी, जिला महामंत्री आलोक जाधव,  तनवीर कुरेशी, जगजीत कौर प्रदेश सचिव, घमेश्वरी साहू पूर्व जिला अध्यक्ष, मनीषा साहू, चंद्रकला नेताम, किरण अग्रवाल, अंबिका सिन्हा, गुंजा साहू जनपद अध्यक्ष, वीणा देवांगन, संतोषी निषाद, खिलेश्वरी साहू, हेमलता साहू, अनीता शर्मा, विमला मरकाम, चंद्र कुमारी वर्मा, कनक शाह, रेखा साहू, मीना सेन, अनीता ठाकुर, ममता शर्मा, नीलू पवार, कविता साहू, देवेंद्र अजमानी, अशरफ रोकडिया, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, हरविंदर छाबड़ा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, राकेश मौर्य, गुरु गोपाल गोस्वामी, सलीम गौस, गौतम वाधवानी, सविता कवर, ज्योति वाल्मीकि, पूर्णिमा रजक, तारिक़ रजा कादरी, गणेश्वरी कॉमड़े, दीपेश्वरी साहू, दीप्ति सिंदूर, ईश्वरी तारक, अनसूया साहू, अंशु सोनी, उदित नारायण साहू, तरुण राय, ऋषि साहु, जितेंद्र साहू , पारस सोनवानी, थानेस साहू, बलवंत गायकवाड, विजेंद्र रामटेके, वसीम खिलची, आशीष बंगानी, सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस जिला संगठन,एन एस यू आई , युवा के के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन श्रीमती विद्या देवी साहू ग्रामीण महिला अध्यक्ष धमतरी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कामनी कौशिक द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news