महासमुन्द

कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों तथा वार्डों में चलाए जा रहे साफ -सफाई कार्यों का लिया जायजा
21-Feb-2021 6:54 PM
  कलेक्टर ने शासकीय कार्यालयों तथा वार्डों में चलाए जा रहे साफ -सफाई कार्यों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के विभिन्न शासकीय कार्यलयों तथा जिला मुख्यालय के विभिन्न वार्डो में चलाए जा रहे सफाई कार्यो का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सर्वप्रथम जिला कार्यालय, नगर पालिका परिषद, जनपद पंचायत कार्यालय, पुराना तहसील कार्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों, नगर के वार्डों, तालाबों और सडक़ों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपने -अपने कार्यलयों के साफ. सफाई किये जा रहे कार्यो को देखकर उनकी सराहना की। उन्होंने  कहा कि कार्यालयो में रखे अनुपयोगी सामग्रियों को भी विनिष्टिकरण करने करें। ताकि कार्यलयों में अनुपयोगी सामाग्री ना रहे इससे कार्यालय भी व्यवस्थित रहेगा।

उन्होंने पुराना तहसील कार्यालय के जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने वार्ड क्रमांक 18 और 19 पहुंचकर सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई  कराए जा रहे कार्यो को भी देखकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नालियों में ब्लीचिंग पावडर डालने, भीड़भाड़ क्षेत्रों के खुले  नालियों को ढंकने के निर्देश दिए।  इसके उपरान्त उन्होंने वार्ड क्रमांक 19 के नया तालाब का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सी एम ओ को कहा कि यदि शहर में तालाबों की और आवश्यकता है तो प्रस्ताव बनाकर भेजें। जिसे स्वीकृति दिलाई जा सके। उन्होंने तालाब में महिलाओं के स्नान वालें स्थानों पर चेंजिंग रूम बनानें, आसपास की साफ. सफाई, गंदगी नहीं फैलाने, पानी को स्वच्छ रखने, तालाबों को सुसज्जित कराने, तालाबों में स्नान के लिए आने वाले लोगो के लिए घाट बनाने को कहा। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम शीघ्र बनाने के दिशा-निर्देश दिए। इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए के हलदार ने बताया कि महासमुन्द शहर के तालाबों के लिए विशेष कार्ययोजना बनाया जा रहा है। आगामी समय मे शीघ्र ही इस पर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news