महासमुन्द

महासमुंद में कम हुआ कोरोना, एक सप्ताह में किसी की मौत नहीं
21-Feb-2021 6:54 PM
  महासमुंद में कम हुआ कोरोना, एक सप्ताह में किसी की मौत नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। जिले में कोरोना संक्रमण अब समाप्ति की ओर है। फरवरी महीने में जिले में कोरोना के काफी कम केस सामने आए हैं। वहीं मौत की रफ्तार भी अब कम हो गई है। पिछले एक सप्ताह में जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। इस महीने केवल 3 मौतें जिले में हुई है जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां भी थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल धैर्य रखें। क्योंकि कोरोना संक्रमण कम हुआ है। ये अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और समय-समय पर हाथ धुलाई या फिर सैनिटाइजर का प्रयोग अभी भी जरूरी है।

महासमुन्द जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 29 मई 2020 को सामने आया था। इसके बाद से अब तक 9447 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 9248 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 148 मौतें हुई है और एक्टिव केस की संख्या केवल 51 है।

नोडल अफसर डॉ. छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार वर्तमान में जिले में काफी कम हो गई है। हम रोजाना औसतन 1400 सैंपल ले रहे हैं, जिसमें से केवल 8 से 10 के बीच मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि इस हफ्ते एक भी मौत नहीं हुई है और जो मरीज मिले हैं, वो भी गंभीर नहीं है।

जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड.19 को लेकर टीकाकरण अभियान भी जारी है। कल शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के 152 कर्मचारियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। वहीं 28 हेल्थ वर्कर्स ने पहला टीका लगवाया। शनिवार को 188 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना का सबसे ज्यादा घातक समय पांच महीने का था। सितम्बर से लेकर जनवरी तक इन पांच महीने में कुल 133 मौतें जिले में हुई। वहीं इस दौरान 7796 संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं शेष पांच महीनों में केवल 1659 मरीजों की पहचान हुई और केवल 15 मौतें हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 1.60 लाख लोगों का सैंपल लेकर जांच किया जा चुका है। चालू फरवरी माह में रोजाना 1400 औसतन सैंपल जिलेभर से लिए गए हैं। वहीं इस महीने केवल 185 मरीजों की पहचान हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news