महासमुन्द

मराठा समाज ने मनाई शिवाजी जयंती
21-Feb-2021 6:56 PM
 मराठा समाज ने मनाई शिवाजी जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। छत्रपति शिवाजी की 391 वीं जयंती जिला मराठा समाज ने धूमधाम से मनाई। जयंती कई सत्र में मनाई गई जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जयंती समारोह के तहत पहले सत्र में स्थानीय छत्रपति शिवाजी चौक में सुबह उनके छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। साथ ही लोगों ने जयकारों के साथ जमकर आतिशबाजी की और मिठाई का वितरण किया। जयंती के दूसरे सत्र में शाम 4 बजे शोभायात्रा निकली गई जो काव्यांश कला वीथिका भवन से छत्रपति शिवाजी चौक व बरोंडा चौक से होते हुए वापस काव्यांश भवन पहुंची। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पूरे उत्साह से जयकारे लगाए। शोभायात्रा के बाद काव्यांश भवन में छत्रपति शिवाजी के जीवन परिचय सभा का आयोजन हुआ। जहां संरक्षक वंदना थिटे ने शिवाजी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मण्डल की संरक्षक वंदना थिटे ने की। साथ में जिलाध्यक्ष अनिता पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वाति पवार,  जिला सचिव रामेश्वरी घाडग़े सहित पुरूष वर्ग से शहर के वरिष्ठ नोटरी माधव टांकसाले, समाज के संरक्षक प्रलय थिटे, जिलाध्यक्ष गोवर्धन इंगोले, जिला सचिव राजेंद्र घाडग़े मंचासीन रहे। साथ में समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। शिवाजी की 391 वीं जयंती पर कुर्मी समाज के कुर्मी युवा ब्रिगेड द्वारा रायपुर में भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली में प्रदेश के कुर्मी क्षत्रीय समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया। महासमुन्द के मिलिंद चंद्राकर के साथ जिले के युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news