महासमुन्द

शहर में बेहतर सफाई के लिए मुख्य सडक़ों पर रखे जाएंगे 2 सौ डस्टबीन
21-Feb-2021 6:58 PM
शहर में बेहतर सफाई के लिए मुख्य सडक़ों पर रखे जाएंगे 2 सौ डस्टबीन

  मिशन क्लीन सिटी के तहत मार्च महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आएगी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 21 फरवरी। नगर पालिका ने मार्च में शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान महासमुन्द शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने और सडक़ पर कचरा न फैले, इसके लिए शहर के मुख्य सडक़ों में डस्टबीन की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले 15 मार्च से पहले इसे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। पालिका प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुन्द शहर में 200 से अधिक नीला, हरा डस्टबीन लगाए जाने की तैयारी है। ये डस्टबीन शहर के मुख्य सडक़ के साथ ही बाजार, बस स्टैंड, कलेक्टोरेट रोड सहित शहर के भीतरी इलाकों में भी लगाए जाएंगे। बता दें कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य दो महीने देरी से शुरू हो रहा है। हर साल जनवरी महीने में होने वाला यह सर्वेक्षण इस वर्ष मार्च में होगा।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के मुताबिक शहर में लोग सडक़ किनारे कचरा फेंक देते थे। ऐसे में अब शहर के हर चौक-चौराहों के साथ ही मुख्य सडक़ और अंदरूनी इलाकों में भी डस्टबीन लगवाया जा रहा है। हमने इसके लिए प्लान तैयार कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत राशि की मांग की थी, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। करीब 14 लाख रुपए से डस्टबीन की खरीदी की जानी है। सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है और इसे लगाने का काम भी इसी महीने शुरू हो जाएगा। 15 मार्च के पहले हर हाल में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन क्लीन सिटी के तहत मार्च महीने में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आएगी। दिल्ली से आने वाली टीम 1 मार्च से 28 मार्च के बीच कभी भी आ सकती है। इसी को ध्यान में रखकर पालिका प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2020 में महासमुन्द को ईस्ट जोन में पांचवां रैंक मिला था। जबकि 2019 में महासमुन्द 32 वें रैंक में था। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर कहते हैं कि स्वच्छता सर्वे.2021 के लिए साफ.-सफाई पर जोर दिया जा रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, गीला कचरा अलग व सूखा कचरा अलग रखने और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 180 लीटर क्षमता वाले इस कूड़ेदानों को ऐसे स्थानों पर लगाया जाएगा, जहां से सीधे कचरा गाडिय़ों में हर सुबह संग्रहित किया जा सके। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए सडक़ में हल्का गड्ढा कर सीमेंट से उसे फिक्स कर दिया जाएगा। गाड़ी जब सुबह डस्टबीन के पास पहुंचेगी तो आसानी से उसे निकालकर गाड़ी में डाल दिया जाएगा।

 बिन्नीबाई सब्जी बाजार के अंदर-बाहर मिलाकर 15, बस स्टैंड परिसर में 20, सदर बाजार के भीतर 30,  मछली-मटन मार्केट में  20 नग, टाउन हॉल के पास 3 नग, शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन 4, बरोंडा चौक से अंबेडकर चौक तक 30, अंबेडकर चौक से पुराना सरकारी अस्पताल तक 20 नग, बरोंडा चौक से कलेक्टोरेट तक 15 नग, रेलवे स्टेशन मेन रोड 15, बरोंडा चौक से बागबाहरा रोड 10,  गांधी चौक से बिठोबा टॉकीज तक 10 तथा पुराना सिविल लाइन में 10 नग कचरा डिब्बा रखा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news