बलरामपुर

नक्सल गांव में राष्ट्रपति दत्तक जनजाति के नाम से कागजों में निर्माण कर 30 लाख का भ्रष्टाचार
21-Feb-2021 7:08 PM
 नक्सल गांव में राष्ट्रपति दत्तक जनजाति के नाम से कागजों में निर्माण कर 30 लाख का भ्रष्टाचार

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी, 21 फरवरी (‘छत्तीसगढ़’)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत जनपद पंचायत कुसमी के नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत पुंदाग के आश्रित ग्राम भुताही में रोजगार सहायक व तकनीकी सहायक ने मिलकर 12 राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कोरवा जनजाति ग्रामीणों के नाम से स्वीकृत डबरी निर्माण में 30 लाख रुपये का भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इसका खुलासा सूचना के अधिकार से हुआ।

इसकी जानकारी जनपद पंचायत कुसमी सीईओ विनोद जायसवाल को मिलने के बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कुसमी सीईओ ने एक जांच कमेटी का गठन कर इसकी जांच एक सप्ताह के अंदर देने को कहा था। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी जांच दल द्वारा रिपोर्ट तैयार नहीं किया गया हैं।

यह है मामला

ग्राम पंचायत पुनदाग के भुताही में सन 2018-19 व 2019-20 में कई कोरवा जनजाति लोगों के खेतों में व शासकीय भूमि पर नरेगा से खेत में डबरी निर्माण हेतु 2.95 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से स्वीकृत हुआ था। इसमें 11 कोरवाओं का तथा एक शासकीय भूमि पर डबरी निर्माण के लिए करीब 35 लाख रुपए शासन से स्वीकृत हुआ था। पर आज दिनांक तक इन लोगों के खेतों में डबरी निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ हैं तथा रोजगार सहायक विनोद सिंह द्वारा फर्जी मस्टररोल तैयार कर फर्जी तरीके से करीब 30 लाख रुपए का आहरण कर तकनीकी सहायक से मिलीभगत कर आपस में राशि का बटवारा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

सभी हितग्राहियों ने प्रशासन से डबरी निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को जल्द से जल्द जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की हैं। साथ ही हितग्राहियों ने कहा है कि अगर जांच दल द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं किया गया तो हम लोग कलेक्टर के पास शिकायत करने जाएंगे।

हितग्राहियों ने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा कहा जाता है कि मेरे से गलती तो हो गया हैं अब से दुबारा गलती नही करूँगा तुम लोग अब और कहीं शिकायत मत करना. तुम सभी लोगों को पांच-पांच रुपये नगद दे दूंगा और एक-एक हजार रुपए जबरन हम लोग को दे दिया और बोला कि जब नरेगा से काम चलेगा अन्य कुछ काम आयेगा तो तुम लोगों का हाजिरी में मेंटेन करके कुछ रुपये और तुम लोग के खाता में डलवा दूंगा। इस बार तुम लोग माफ कर दो।

हितग्राहियों का कहना है कि रोजगार सहायक  डबरी निर्माण में भ्रष्टाचार कर अब हम लोगों को नक्सलियों का भय दिखाकर कहता है कि मैं नक्सली कमांडर से शिकायत करूंगा कि तुम लोग ज्यादा इधर-उधर शिकायत करते हो तब तुम लोगों को समझ में आएगा।            

ज्ञात हो कि उक्त डबरी निर्माण में तीस लाख रुपये का भ्रष्टाचार के आरोप में तकनीकी सहायक शामिल है. उसी तकनीकी सहायक को जांच दल में रखा गया हैं। तकनीकी सहायक द्वारा भी मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इस वजह से भी टीम गठन के 15 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं होने से कार्यवाही पर सवाल खड़ा हो रहे हंै।

मास्टर रोल में फर्जी मजदूर..

रोजगार सहायक द्वारा जिन मजदूरों का नाम मस्टररोल में लिखा गया हैं सभी फर्जी तथा सब कार्यस्थल से 12 किलोमीटर की दूरी के निवासी हैं।

प्रभावित पहाड़ी कोरवा हितग्राही

प्रभावित पहाड़ी कोरवा हितग्राही भोला कोरवा पिता जोहरा कोरवा, करीमन कोरवा पिता झमकू कोरवा, बिगु कोरवा पिता ननकू कोरवा, कमल देव कोरवा पिता मंसू कोरवा, सुकुल कोरवा पिता मंसू कोरवा, त्रिभुवन कोरवा पिता झमकू कोरवा, राम प्रसाद कोरवा पिता मटू कोरवा, मुनवा कोरवा पिता जीतन कोरवा, जुगेंद्र कोरवा पिता बोगदो कोरवा, नटाई कोरवा पिता काया कोरवा, गुड़मी कोरवा पिता कुपा कोरवा।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिपं सीईओ तूलिका प्रजापति ने कहा कि जांच कराकर मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसमी हुमंत सिंह ने कहा कि यदि अनियमितता की गई है तो जिम्मेदार अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने मेरे द्वारा बात किया जाएगा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुसमी हरीश मिश्रा ने कहा कि त्वरित जांच कराकर यदि भ्रष्टाचार सत्य पाई जाती हैं तो दोषियों को नहीं बक्सा जायेगा कठोर से कठोर कार्यवाही कराई जायेगी. नक्सल इलाके में ग्रामीण हितग्राहियों के साथ छल किया जाना बिल्कुल गलत हैं। 

जनपद पंचायत सीईओ कुसमी विनोद जायसवाल ने कहा मामला प्रकाश आने के बाद जांच दल गठित कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगा गया था. जिस जांच दल में कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक द्विवेदी, आरईएस विभाग के एसडीओ एनके वासनिक, करारोपण अधिकारी महेश राम बुनकर, तकनीकी सहायक रामप्रताप लकड़ा को शामिल किया गया हैं. कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक द्विवेदी के छुट्टी में जाने के कारण जांच रिपोर्ट नही आया हैं।

कार्यक्रम अधिकारी कुसमी अभिषेक द्विवेदी ने कहा जांच चल रहा हैं. नक्सली इलाका होने के कारण पुलिस व सीआरपीएफ के माध्यम से दौरा करेंगे अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई हैं. संभावित दस दिन का समय लगेगा जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news