बलौदा बाजार

ड्राइवर ने यू-ट्यूब से सीखी ठगी, निकाले 6 लाख 54 हजार
21-Feb-2021 7:15 PM
 ड्राइवर ने यू-ट्यूब से सीखी ठगी, निकाले 6 लाख 54 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 फरवरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑनलाईन ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है। ड्राइवर ने यू-ट्यूब से ठगी सीखकर वाहन मालिक के एटीएम से 654000 रुपये निकाल लिए। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। उससे मोबाइल, एटीएम, नकदी, बाइक जब्त कक खाता फ्रिज कर 500000 रुपये मूल्य की संपत्ति को रिकवर किया गया।

सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक जनवरी को बलौदाबाजार निवासी रमेश मिश्रा ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 330000 रुपये आहरण किया गया है। उसने न तो अपना कार्ड डिटेल किसी को दिया और न ही किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी के साथ साझा किया है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्घ किया गया। विवेचना में पाया गया कि उपरोक्त कारणों के अलावा प्रार्थी के खाते से पूर्व में और भी आहरण किया गया है। इस तरह रमेश मिश्रा के खाते से अज्ञात आरोपित द्वारा छल पूर्वक 654696 रुपये का आहरण किया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर सेल बलौदाबाजार के सहयोग से मामले की गहनता से छानबीन की तथा उपरोक्त ठगी करने वाले आरोपी प्रेम वर्मा (28 वर्ष) साकिन पहंदा रोड भैसापसरा बलौदाबाजार हाल मुकाम गौरव पथ साहूबाड़ा के पीछे बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया।

गाड़ी में एटीएम कार्ड छोडक़र चला जाता था वाहन मालिक

मामले की विवेचना से ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रेम वर्मा प्रार्थी रमेश मिश्रा के यहां पिछले ढाई-तीन साल से ड्राइवरी कर रहा था। इसी दौरान रमेश मिश्रा द्वारा अपना एटीएम कार्ड गाड़ी में छोडऩे से आरोपी प्रेम वर्मा के हाथ लगा जिसने उक्त एटीएम फोटो खींच कर अपने पास रख लिया। रमेश मिश्रा अक्सर अपने मोबाइल जिसमें लगा मोबाइल नंबर उनके खाते में पंजीकृत को अक्सर गाड़ी में छोडक़र चले जाया करते थे।  प्रेम वर्मा ने यूट्यूब से ठगी करने का तरीका सीखा और जब रमेश मिश्रा अपना मोबाइल गाड़ी में छोडक़र गए। उसी दौरान आरोपित प्रेम वर्मा ने उनके कार्ड की डिटेल इस्तेमाल कर ओटीपी के माध्यम से अपने फोन पर एयरटेल मनी का अकाउंट बना लिया उसके बाद आरोपी मौका पाकर उपरोक्त वाले अकाउंट के माध्यम से प्रार्थी के मोबाइल पर ओटीपी मंगाकर रकम निकाल लेता था और प्रार्थी के मोबाइल से ओटीपी को डिलीट कर देता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news