गरियाबंद

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में पुतला फूंका
21-Feb-2021 7:16 PM
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में पुतला फूंका

  पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने रस्सी खींचा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 फरवरी। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर के साथ सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश में लगातार बढ़ते महंगाई के विरोध में स्कूटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी के पुतले जलाए।

 स्थानीय मंगल भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक  पश्चात  प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकाम की मौजूदगी में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर स्कूटी वाहन के साथ प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी पुतला दहन किए।

पूर्व नियोजित पुतला दहन कार्यक्रम के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री और अडानी-अंबानी का पुतला बनाकर स्कूटी पर बिठाया जिसे ट्रैक्टर में डालकर आधा किलोमीटर तक रस्सी के सहारे से कार्यकर्ताओं द्वारा खींचते हुए तिरंगा चौक पहुँच केंद्र सरकार और अडानी-अंबानी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। गरियाबंद पुलिस द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, फिर भी कार्यकर्ता पुतला जलाने में सफल हुए और इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा झटकी  हुई।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर, रितिक सिन्हा, योगेंद्र चंद्राकर, अवनीश तिवारी, शिव साहू,  सफीक खान, अहसान मेमन, मनीष ध्रुव, दौलत मंडावी, भीम निषाद, दुलेश ध्रुव, नासिर कुरैशी, निरंजन प्रधान, रूपेंद्र चंद्राकर, छत्रपाल कुंजाम, भूपेंद्र ध्रुव, सोहन ध्रुवस चंद्रहास कंवर, नंदू गोस्वामी, दिनेश धुर्वे, वेदराम निषाद, कमल दीवान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news