धमतरी

गोंगपा के 15 सदस्य कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
21-Feb-2021 7:59 PM
  गोंगपा के 15 सदस्य कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 21 फरवरी। ग्राम गुहाननाला में 18 फरवरी को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के द्वारा मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से 6.50 लाख रुपये ग्राम गुहाननाला के लिए सामुदायिक भवन हेतु स्वीकृत हुआ। जिसके भूमिपूजन के लिए विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव गुहाननाला पहुंची ।

ग्राम गोहाननाला के समस्त महिला पुरुष एवं युवा वर्ग ने ग्राम गोहाननाला में विगत 25 वर्षों से किसी भी तरह के शासकीय कार्य स्वीकृत नहीं होने से विधायक द्वारा ग्राम में यात्री प्रतीक्षालय एवं सामुदायिक भवन सौगात मिलने पर सभी ग्रामवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है। ग्रामवासियों द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया। इसी तारतम्य में ग्राम के 15 युवाओं ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से इस्तीफा देकर विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम गुहाननाला के राजेश कुमार यादव, दुर्गेश यादव, कैलाश मंडावी,प्रहलाद मरकाम, टिकेश नेता, शिवराज नेताम, होरीलाल नेता ,संजय मरकाम ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।

इस गांव के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित चैतू राम मरकाम ने अपनी लगानी जमीन का लगभग 17 डिसमिल भूमिदान दिया निर्माणस्थल पर विधायक द्वारा भूमिपूजन किया गया।

 तत्पश्चात विधायक ने दानदाता चैतु राम मरकाम को शाल एवं श्रीफल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

 विधायक डॉ. लक्ष्मी ने अपने उद्बोधन में चैतु राम के दानवीरता को सलाम करते हुए कहा उनके द्वारा किए गए दानवीरता समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा और आदिवासी समाज तरक्की और ऊंचाइयों को छुएगी।

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण 2020 पुरुस्कार से अलंकृत शम्भू शक्ति स्वास्थ्य एवं सामाजिक संस्थान बांधा नगरी सिहावा को आदिवासियों की सेवा एवं उनके आर्थिक उत्थान के क्षेत्र मे उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए राज्य शासन ने डॉ. भंवर सिंह पोर्ते आदिवासी सेवा सम्मान/पुरुस्कार से अलंकृत किया गया इस संस्था द्वारा 700 महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाया एवं उनकी सामाजिक संस्कृति को बढ़ाया।

रूपराय नेताम ग्राम सरईटोला नगरी सिहावा को आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के उत्थान के क्षेत्र में राज्य शासन शहीद वीर नरायण सिंह सम्मान पुरस्कार से अलंकृत किया गया।

इन सभी को विधायक द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 डॉ लक्ष्मी धु्रव ने आगे अपने उद्बोधन में ग्राम वासियों को संबोधित कर कहा कि वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा का समय है युवा वर्ग से आवाहन है कि शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दें और तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए अपने शिक्षा पर ध्यान दें।

इस अवसर पर सरपंच घासीराम नेताम, जनपद सदस्य बंसीलाल शोरी, चैतू राम मरकाम, पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, माखन भरेवा, प्रहलाद मरकाम, ललित कुमार शोरी, अनुप वट्टी,राजाराम वट्टी, जय लाल पटेल, रमेश वटी, मंगल राम, चंद्र मंडावी, हीरा लाल मरकाम, कलाराम मरकाम राज , सुनीता बाई, नविता देवकुंवर, कमलाबाई धनसिंग शोरी,एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news