कवर्धा

भागवत कथा सुनने उमड़े भक्त
21-Feb-2021 8:01 PM
   भागवत कथा सुनने उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 11 फरवरी। विकासखण्ड के पास एन एच में कवर्धा की ओर 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुडिय़ा पारा में  भागवत ज्ञान कथा  का आयोजन किया जा रहा है ।

स्वर्गीय छोटू लाल लहरे व भगइया लहरे   की स्मृति में गीताबाई लहरें  हेमप्रसाद कौशल के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गांव में भागवत ज्ञान यज्ञ होने से समाज के आसपास के गांव के सैकड़ों श्रद्धालु भागवत ज्ञान कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।

 इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राम वासी त्रिलोकी लहरें शोभा बंजारे राधे शंकर आदि ने इस पुनीत कार्य के आयोजन के लिए आयोजन कर्ता को धन्यवाद दिया ।यज्ञ के आयोजन से गांव में मेले मडई जैसा माहौल दिख रहा है लोगों में भक्ति भाव का संचार हो रहा है  बड़ी दूर दूर से लोग भागवत कथा का श्रवण करने  पहुँच रहे हैं। बोड़ला, मारियाटोला, प्रभाटोला, सुकवापारा ,मण्डलाटोला सहित दर्जनों से अधिक गांवों से श्रद्धालु पहुंच भागवत ज्ञान का लाभ ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news