बलौदा बाजार

निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए रामसुंदर दास
21-Feb-2021 8:13 PM
 निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए रामसुंदर दास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 21 फरवरी। संसार को सब कुछ प्रदान करने वाला यदि कोई इस जगत में है तो वह भगवान श्री रामचंद्र जी हैं, लोग कहते हैं दाता एक राम भिखारी सारी दुनियां लेकिन आप लोग उस निषादराज के वंशज हैं जिससे परमात्मा को भी मांगना पड़ गया यह बातें महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने शिवरीनारायण में आयोजित केंवट समाज के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से अभिव्यक्त की कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने की।

     विदित हो कि शिवरीनारायण में 19 फरवरी को केंवट समाज का वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी महाराज उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता  छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद ने की, सामाजिक बंधुओं ने मुख्य अभ्यागत एवं अन्य अतिथियों का अत्यंत ही आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया। केंवट समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही स्वागत गान एवं सांस्कृतिक नृत्य समाज की ओर से छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की।

अपने संबोधन में राजेश्री महन्त महाराज ने कहा कि आप लोग उस निषादराज के वंशज हैं जिससे परमात्मा को भी मांगना पड़ गया, रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है मागी नाव न केवटु आना, कहइ तुम्हार मरमु मैं जाना। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंवट समाज को सम्मानित करने के लिए एम आर निषाद को छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है, श्री निषाद कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री महानदी पर बनने वाले बैराज को यथाशीघ्र पूर्ण करना चाहते हैं जो कार्य 15 वर्षों से लंबित है वह आने वाले समय में पूरा होगा। जब बैराज में पानी लबा-लब भरा होगा तब उसमें नौकायन के साथ-साथ मत्स्य पालन और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, यह सभी कार्य आपके समाज के लोग बड़ी कुशलता पूर्वक करते हैं इससे आपके समाज के लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होंगे आप अपने समाज के सभी बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करें और आगे बढ़े यही हमारी शुभकामनाएं हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, शिवरीनारायण नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी,गायत्री केंवट, निरंजन लाल अग्रवाल, उदय राम केंवट गंगा राम केंवट, मनहरण लाल केंवट, गोपाल केंवट ,खोल बहरा केंवट, ध्रुव केंवट, मुकेश केडिया, प्रेम लाल केंवट, शैलेंद्र केसरवानी, मनीराम केंवट, नारायण प्रसाद निषाद, रामेश्वर केंवट, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन तथा समाज के अनेक पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news