बलौदा बाजार

शिवरीनारायण मेला को मिली मंजूरी, कोरोना नियमों का होगा सख्ती से पालन
21-Feb-2021 8:15 PM
  शिवरीनारायण मेला को मिली  मंजूरी, कोरोना नियमों का होगा सख्ती से पालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 21 फरवरी। शिवरीनारायण मेला को अंतत: कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देशों की हिदायतों के साथ जिला कलेक्टर जांजगीर चाँपा यशवंत कुमार ने मंजूरी देकर संशयों का पटाक्षेप कर दिया ।

मेला भरने के सम्बंध में अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई थी किन्तु मौतकुआँ झूला टूरिंग टाकिजों आदि का आना शुरू हो गया था ।पूरे समय 15 दिनों की मेला भरने की स्वीकृति से अब इस साल खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार के मद्देनजर अच्छी भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही।

शिवरीनारायण माधी पुन्नी मेला इस साल 27 फरवरी की मध्यरात्रि पूर्णिमा स्नान के साथ मुख्य मंदिर भगवान शिवरीनारायण का द्वार खुलने दर्शन के साथ शुरू हो जाएगा जो 11 मार्च महाशिवरात्रि को भगवान लक्ष्मणेश्वर शिव मंदिर खरौद दर्शन के साथ समाप्त हो जाएगा ।जिसके सम्बन्ध में गुरुवार को नगर शिवरीनारायण में एसडीएम मेनका प्रधान की अध्यक्षता में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ,उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव सीएमओ हितेंद्र यादव तहसीलदार पार्षद गणों जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई । जिसमें एसडीएम मेनका प्रधान नें कोविड 19 नियमों का पालन करनें के दिशानिर्देशों का पालन करने के साथ 15 दिनों के मेला की मंजूरी देनें की जानकारी देकर संशयों का पटाक्षेप कर दिया है । जिसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों नगर प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों ने तैयारियां शुरू करदी है।

बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा पार्षदगण मनोज तिवारी निरंजन कश्यप कृष्णकुमार भट्ट शिवशंकर सोनी सागर केशरवानी लक्ष्मण चौहान एल्डरमेन ओमप्रकाश सुल्तानिया रामचरण कर्ष आर आई राजस्व दिनेश चंद्रवंशी अभिषेक मिश्रा पटवारी मोहन बनर्जी पंकज गुप्ता निरजगप्ता सहित भारी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मेलास्थल में सभी दुकानदारों तथा आनें वाले लोगों को मास्क उपयोग जरूरी होगा ।साथ ही सभी दुकानदारों को सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य होगा ।राज्य से बाहर से मेला आने वालों को प्रवेश के पूर्व साथ लाये कोविड निगेटिव्ह प्रमाणपत्र दिखाना होगा ।इसके अलावा नगर के मुख्य सभी प्रवेश द्वारों चौक चौराहों में कोविड 19 प्रचार  बेनर लगाकर सतर्क करना होगा । मेला के मार्गों पर ठेला चना ओखरा खिलौना आदि दुकानों को प्रतिबंध किया गया है ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके ।साथ ही ऐसे ब्यवसायियों के लिए पृथक स्थल चयनकर दिया जाएगा । मेला के अंदर आने वाले सभी गेटों पर सेनेटाइजर तथा थर्मल स्कैनिंग की ब्ययवस्था किया जावे ।साथ ही मेला स्थल की गलियों को चौड़ीकरण सोशल डिस्टेंसिग के हिसाब से किया जावेगा ।मेला की अनुमति के बाद प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है ।महानदी त्रिवेणी संगम की धार में सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स लगाए जाएंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news