बीजापुर

सैलानियों के लिए गज्जीआमा पर्यटन स्थल शुरू
21-Feb-2021 8:21 PM
 सैलानियों के लिए गज्जीआमा पर्यटन स्थल शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 फरवरी। जिले में पर्यटकों के लिए एक और पर्यटन स्थल की शुरुआत की गई है। रविवार को नेलसनार में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने गज्जीआमा पर्यटन स्थल का  विधिवत शुभारंभ किया हैं।

भैरमगढ़ ब्लाक के नेलसनार में इंद्रावती नदी के तट पर बसे गज्जीआमा पर्यटन स्थल का शुभारंभ बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कर जिले वासियों को एक और सौग़ात दी हैं। बस्तर की जीवनरेखा कहे जाने वाले इंद्रावती नदी के तट पर बसे  पर्यटन स्थल का शुभारम्भ स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। यह पर्यटन स्थल जिले में अपनी तरह का पहला ऐसा पर्यटन स्थल होगा जहां परिवार सहित किसी भी समय आसानी से घूमने ज़ाया जा सकता है। यह पर्यटन स्थल जि़ला मुख्यालय बीजापुर से गीदम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के नेलसनार गाँव से महज़ आधा किलो मीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में स्थित है।  इस पर्यटन स्थल के शुभारम्भ के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news