सरगुजा

प्रशिक्षण से बढ़ेंगे आय के साधन- त्रिशाला
21-Feb-2021 8:30 PM
प्रशिक्षण से बढ़ेंगे आय के साधन- त्रिशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 21 फरवरी। कुछ नहीं करने से अच्छा है कि कुछ किया जाये, और कुछ ऐसा किया जाये जो अलग भी हो, जिससे हममें नई स्किल बढ़े, साथ ही उसके बदौलत आर्थिक उपार्जन कर हम अपना और अपने परिवार की मदद कर सकें। आप सब जो कर रहे हैं और जो करने की तैयारी है वह बेहद प्रेरणास्रोत है, आपसे हम भी सीख रहे हैं। उक्त बातें जन शिक्षण केंद्र सरगुजा में सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीपार्लर, कम्प्यूटर, गोदना आर्ट प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रिशाला सिंह देव ने कही।

 उन्होंने कहा कि सरगुजा साइंस ग्रुप, जन शिक्षण संस्थान एवं अन्य संस्थाएं, जिनके प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अलग-अलग प्रशिक्षण मिल रहा है, इससे निश्चित ही न सिर्फ इनके लिए आय के साधन बढ़ाने का स्रोत होगा, बल्कि इनकी लाईफ स्टाइल एवं सोच को भी परिवर्तित करेगा। गांव की महिलाएं अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर निश्चित ही अपने घर, गांव, ब्लॉक एवं जिले का नाम रौशन करेंगी।

इस दौरान सीतापुर जनपद पंचायत सदस्य स्नेहा रानी सिंह ने कहा कि पहली बार अम्बिकापुर में ऐसे किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई हूँ जो महिलाओं में हुनर विकसित करने एवं उनके हुनर को निखारने का कार्यक्रम है, इतना अच्छा कार्यक्रम होगा, महिलाएं और बेटियां यह सब कर रही हैं यकीन नहीं हो रहा है। हम जनप्रतिनिधि हैं साथ में गृहणी भी, आज मुझे भी आप सब से सीखने का मौका मिल रहा है। जब भी कुछ अच्छा दिखे जिससे हमारा और दूसरों का भला हो सके तो निश्चित ही अपने सीखने की क्षमता को लगातार बढ़ाना एवं निखारना चाहिए, कभी भी सीखना बन्द नहीं करना चाहिए।

इस दौरान केशवपुर, सरईटिकरा एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर जन शिक्षण केंद्र में अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण कर रही महिलाओं एवं कॉलेज की छात्राओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सुझाव दिए गये एवं बैंक से लिंकेज कराने की जानकारी लायलीहुड कॉलेज के गिरीश गुप्ता ने दी।

 सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह ने कहा कि निरन्तर प्रयास से कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, इतने अच्छे-अच्छे ड्रेस बनाना आप सबने सीखा यह अभ्यास का नतीजा है, इसलिए और अच्छा सीखिए और अच्छा कीजिये।

 सरगुजा साइंस ग्रुप एवं जन शिक्षण केंद्र द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जन शिक्षण केंद्र के डायरेक्टर एम सिद्दीकी ने दी। कार्यक्रम का संचालन अंचल ओझा ने किया। इस दौरान कोविड-19 के दौरान बेहतर कार्य करने वाले संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान इंद्रजीत सिंह धंजल, रमेश, राज सोनी, वंदना मानिकपुरी, रेणु पांडेय, पवित्रा प्रधान, आकाश, विवेक सहित काफी संख्या संस्था के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news