बलरामपुर

रामचंद्रपुर में किसान सहायता निधि वितरण समारोह आयोजित
21-Feb-2021 8:38 PM
 रामचंद्रपुर में किसान सहायता निधि वितरण समारोह आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 21 फरवरी। किसान सहायता निधि वितरण के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के अवसर पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कंपनी के कार्यों की सराहना करते हुए व्यवसाय के साथ-साथ सोशल कार्यों के माध्यम से किसानों के जीवनशैली में परिवर्तन के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कम्पनी के प्रयास से नई टेक्नोलॉजी और नई विधा से कृषि करने के लिए किसानों को प्रेरित करेगी और किसान अपने परंपरागत कृषि कार्यों को और अपग्रेड करने में कंपनी की सहायता और सहयोग से सफल होंगे। उन्होंने विशेष रूप से आवानी सिंघानिया को इसके लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने इस कार्य का शुभारंभ रामचंद्रपुर जैसे गांव के किसान को सहायता देकर किया है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव और रामचरित्र सोनवानी, सुनील तिवारी तथा क्षेत्र के भारी संख्या में किसान और किसी व्यवसाय से जुड़े लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में किसान सहायता निधि की सहायता सर्वप्रथम शिव लाल यादव ग्राम कालिकापुर को दिया गया, जिन्हें प्रथम चरण में कृषि उपकरण और नगद राशि से सम्मानित किया गया इन्हें कुल 50 हजार की सहायता जेके एग्री जेनेटिक लिमिटेड द्वारा किया जाना है।

कार्यक्रम को अवानी सिंघानिया ने भी ऑनलाइन संबोधित किया। कार्यक्रम में आए कंपनी के कमर्शियल बिजनेस हेड राजेश पांडे ने बताया कि प्रथम चरण में हम देश के कुल 500 कृषकों को उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए इस तरह का सहयोग करेंगे । रीजनल मैनेजर घनश्याम पाल ने बताया कि जेके एग्री कंपनी विगत 32 वर्षों से भारत के साथ कई अन्य देशों में कार्यरत हैं।

एरिया मैनेजर धीरेंद्र कुमार ने इस क्षेत्र के कृषकों को उनका जीवन स्तर सुधारने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शैलेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, ऋ षिकेश यादव, विनोद गुप्ता, कपिल कश्यप, राकेश सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, राकेश सिंह, अनूप अग्रवाल, सुमारू यादव, राहुल गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news