राजनांदगांव

नांदगांव सीमा पर गोंदिया पुलिस संग नक्सल मुठभेड़, एक नक्सली जख्मी
22-Feb-2021 1:37 PM
नांदगांव सीमा पर गोंदिया पुलिस संग नक्सल मुठभेड़, एक नक्सली जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
राजनांदगांव जिले के सरहद पर गोंदिया पुलिस का नक्सलियों के साथ रविवार तडक़े मुठभेड़ में एक नक्सली के पूरी तरह जख्मी होने की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के बोरतलाव थाना के सीमा क्षेत्र से लगे अंबाटोला के जंगल में सर्चिंग में निकले गोंदिया पुलिस के जवानों के साथ नक्सलियों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच फायरिंग हुई। 

बताया जा रहा है कि दर्रेकसा दलम और प्लाटून नंबर 1 के नक्सलियों की टुकड़ी के साथ फोर्स की मुठभेड़ हुई। इस संंबंध में गढ़चिरौली-गोंदिया डीआईजी संदीप पाटिल ने ‘छत्तीसगढ़’ को चर्चा में बताया कि एक नक्सली मुठभेड़ में जख्मी हालत में फरार हुआ है। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। गोंदिया पुलिस के साथ नक्सलियों का करीब दो साल बाद आमना-सामना हुआ है। पुलिस का कहना है कि गश्त करते हुए एकाएक मुठभेड़ हुई है। 

इस बीच मुठभेड़ में पुलिस ने करीब 10 से 15 नक्सलियों की मौजूदगी का दावा किया है। जिसमें सभी नक्सली सशस्त्र थे। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों को मुठभेड़ में मुंहतोड़ जवाब मिला है। इधर राजनांदगांव जिले के सरहदी इलाके में पुलिस ने सर्चिंग बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के गांवों में घुसने की आशंका अफसरों ने जताई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news