महासमुन्द

पानी टंकी में लीकेज, महासमुन्द शहर के पांच वार्डों में चार दिनों तक सप्लाई बंद रहेगी
22-Feb-2021 4:08 PM
पानी टंकी में लीकेज, महासमुन्द शहर के पांच वार्डों में चार दिनों तक सप्लाई बंद रहेगी

मौहारीभांठा, बीटीआई, मलेरिया ऑफिस, गुड़रूपारा, कुर्मीपारा में सुबह-शाम टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 फरवरी।
महासमुन्द शहर के पांच वार्डों में अगले चार दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। क्योंकि इन हिस्सों में जिस पानी टंकी से पानी की सप्लाई की जाती है, उसमें लीकेज है। आत:  22 से 25 फरवरी तक पानी टंकी की मरम्मत की जाएगी। इसी वजह से पानी सप्लाई बाधित रहेगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई की गई है, वहीं दोपहर बाद मरम्मत कार्य शुरू होने के चलते शाम से पानी सप्लाई बंद हो जाएगी। प्रभावित होने वाले वार्ड में वार्ड 15, 17, 18, 28 और वार्ड क्रमांक 29 शामिल हैं। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि मौहारीभांठा पानी टंकी में काफी दिनों से लीकेज है। टंकी में पानी भरे जाने पर कुछ ही देर में खाली हो जाता है। यही कारण है कि क्षेत्र को लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। इससे पानी भी नुकसान होता है और क्षेत्र के लोगों को समस्याएं भी होती है।

इस मामले में नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि सोमवार की सुबह मौहारीभाठा टंकी से पानी सप्लाई होने के बाद इसे मेन लाइन से डिस्कनेक्ट कर दिया गया। अब मेन लाइन को सप्लाई लाइन से सीधे जोड़ दिया जाएगा। ताकि मौहारीभांठा पानी टंकी से जिन घरों में पानी सप्लाई होती है, वहां पानी पहुंच सके। हालांकि इसकी धार काफी कम होगी और हो सकता है पानी घरों तक न पहुंचे। क्योंकि डायरेक्ट लाइन से पानी सप्लाई करने पर प्रेशर कम हो जाता है। शहर के पांच वार्डों में पानी सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर के निर्देश पर मौहारीभांठा, बीटीआई, मलेरिया ऑफिस, गुड़रूपारा और कुर्मीपारा में टैंकर से पानी सप्लाई करने के लिए तैयारी की गई है। इन स्थानों पर सुबह-शाम टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जाएगी।

पालिका के जलकार्य प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि 10 साल पहले मौहारीभांठा इलाके में पानी टंकी का निर्माण पीएचई द्वारा किया गया था। इस टंकी से पांच वार्डों के अलग-अलग हिस्सों में पानी की सप्लाई की जाती है। इसमें मौहारीभांठा, बीटीआई, मलेरिया ऑफिस, गुड़रूपारा और कुर्मीपारा का इलाका शामिल है। जब पानी टंकी को फिल्टर प्लांट से जोड़ा गया तो ओवरहेड टैंक से भारी मात्रा में पानी लीकेज होने लगा। कुल 4.50 लाख लीटर क्षमता वाले इस टैंक का आधा पानी लीकेज में चला जाता है। 

नगर पालिका के जल कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहारीभांठा ओवरहेड टैंक के डोम के प्लेटफॉर्म में चारों ओर से लीकेज है। इसका बहाव काफी तेज होता है। यही कारण है कि आज 22 फरवरी से इसके मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।  सोमवार को सुबह एक टाइम पानी सप्लाई करने के बाद टंकी को खाली किया गया। टंकी के सूखने के बाद लीकेज स्थानों पर ग्राउटिंग सीमेंट और केमिकल के घोल की परत चढ़ाई जाएगी। इसमें कम से कम चार दिन का समय लगेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news