राजनांदगांव

झूठी घोषणाओं व बढ़ती महंगाई को घर-घर पहुंचाएगी कांग्रेस
22-Feb-2021 4:34 PM
झूठी घोषणाओं व बढ़ती महंगाई  को घर-घर पहुंचाएगी कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 22 फरवरी।
केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीन कृषि कानून व भाजपा की मोदी सरकार की असफलताओं व बढ़ती महंगाई को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे। रंगकठेरा व चिल्हाटी सेक्टर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं व असफलताओं एवं किसान विरोधी काला कानून को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया।

रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के रंगकठेरा व चिल्हाटी सेक्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक सामुदायिक भवन हज्जूटोला व चिल्हाटी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्ष्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने की। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के निर्देशों व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। दोनों स्थानों में हुई बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने क्षेत्र के बूथ कमेटी के सदस्यों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों व कार्यक्रमों की जानकारी देते पार्टी की मजबूती के लिए सभी आयोजनों व कार्यक्रमों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में सेक्टर प्रभारी छोटेलाल कटेंगा, जशवंत साहू, रमेश राठौर, दुखुराम पैकरा, हुमन चंद्रवंशी, राजू नशीने, बस्तर सलामे, ललित मंडावी आदि प्रमुख वक्ताओं ने विचार रखे। सभी पदाधिकारियों ने पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में श्री मानिकपुरी ने किसान विरोधी मोदी सरकार के तीन काला कानून व बढ़ती महंगाई व भाजपा सरकार की असफलताओं को पोलिंग बूथ में हर किसान व घर-घर तक ले जाने कार्यकर्ताओं को सक्रियतापूर्वक कार्य करने का संकल्प दिलाया। 

बैठक में कांग्रेस नेता शमीमुद्दीन कुरैशी, नादिर खेतानी, अजर सिंह, पीला दाउ, धर्मेन्द्र कोरे, जनपद सदस्य द्वारका राम, रंगकठेरा, हज्जूटोला, मक्के, जरहाटोला, चिल्हाटी, हालमकोडो, लाताकोडो, डोंगरगांव, हांडीटोला, दुवालगुंडरा, कुसुमकसा, तिरपेमेटा, मरारटोला, पेंदलकुही, ओटेबांधा आदि ग्रामों के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news