गरियाबंद

सीएससी ओलंपियाड में किरवई के दिव्यांश अव्वल
22-Feb-2021 4:42 PM
सीएससी ओलंपियाड में किरवई के दिव्यांश अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 फरवरी।
गरियाबंद जिले के फिं गेश्वर विकासखंड के किरवई के छात्र दिव्यांश साहू ने सीएससी ओलंपियाड 2020 में गणित विषय में देश में प्रथम स्थान पाकर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया है। बच्चों में छुपी हुयी प्रतिभा को उभारने के लिए यह ओलम्पियाड आयोजित किया गया था। रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र दिव्यान्श साहू को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। 

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूझान को बनाए रखने के साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए सीएससी द्वारा ऑनलाइन डिजिटल ओलम्पियाड का आयोजन किया गया, जो कि एक सराहनीय प्रयास है। डिजिटल ओलम्पियाड आज की जरूरत है। जिससे विद्यार्थी अपने घर पर ही स्वयं से या निकटवर्ती सीएससी में जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं एवं तैयारी के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप ऑनलाईन पठन सामग्री भी उपलब्ध होती है। इस प्रकार बच्चे ओलम्पियाड में भाग भी ले सकते हैं और कोरोना के संक्रमण का डर भी नहीं रहता है। सीएससी द्वारा आयोजित ओलम्पियाड विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का एक उत्तम माध्यम है। जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते हैं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तैयारी के स्तर का भी आंकलन कर पाते हैं। 

इस अवसर पर जनसंघ सेवक मंच के जिला अध्यक्ष तेजराम साहू ने ट्रॉफ ी से सम्मान कर मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। छात्र दिव्यांश एवं उनकी माता रूखमणी साहू-पिता डिगेश्वर साहू को परिजनों सहित स्कूल परिवार, शुभचितंक, जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news