राजनांदगांव

मटियामोती जलाशय से 150 एमसीएफटी पानी छोड़ा
22-Feb-2021 4:44 PM
मटियामोती जलाशय से 150 एमसीएफटी पानी छोड़ा

मार्च तक की जाएगी पानी आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 फरवरी।
शिवनाथ नदी मोहारा एनीकट का जल स्तर कम होने के कारण रॉ वाटर प्रदाय के लिए महापौर हेमा सुदेश देशमुख के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक द्वारा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बालोद को मटियामोती जलाशय से नगर निगम राजनांदगांव के लिए आरक्षित पानी मेें से पानी छोडऩे पत्र लिखा गया है। जिसके परिपालन में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह की उपस्थिति मेेें 20 फरवरी को मटियामोती जलाशय से पानी छोड़ा गया।

जल विभाग के प्रभारी सदस्य सतीश मसीह ने बताया कि महापौर हेमा देशमुख एवं आयुक्त चंद्रकांत कौशिक के निर्देश पर नगर निगम राजनांदगांव के जल विभाग के स्टॉफ  व बालोद जिले के सहायक अभियंता श्री चंद्राकर की उपस्थिति में मटियामोती जलाशय से 150 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया। उक्त पानी 4-5 दिनों में 35 किमी का सफर तय करने के बाद मोहारा स्थित शिवनाथ एनीकट पहुंचेगा।

श्री मसीह ने बताया कि मटियामोती जलाशय के लगभग 600 एमसीएफटी पानी में से 250 एमसीएफटी पानी ग्रीष्म ऋतु के लिए नगर निगम राजनांदगांव को पेयजल आपूर्ति के लिए सुरक्षित रखा गया है। जिसमें से 150 एमसीएफटी पानी पहले चरण में लिया गया है। जिसके अंतर्गत 150 क्यूसेक  की दर से मटियामोती से पानी छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि उक्त पानी मार्च माह तक आपूर्ति की जाएगी। इसके पश्चात् पुन: पानी लिया जाएगा। इधर निगम प्रशासन के जल विभाग के अमले ने पानी की सुरक्षा के लिए रूट मार्ग पर मानीटरिंग की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस अवसर पर उप अभियंता युवराज कोमरे, जल प्रभारी लिपिक तुषार शुक्ला सहित मटिया मोती जलाशय एवं जल विभाग का अमला उपस्थित था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news