बलौदा बाजार

भदरा के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत
22-Feb-2021 5:02 PM
भदरा के ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ एसडीएम से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 फरवरी।
बलौदाबाजार विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत भदरा के ग्रामीणों ने सरपंच की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए मनमानी की शिकायत कसडोल एसडीएम और जनपद सीईओ से विगत दिनों की है। 
ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत में कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्राम में मनरेगा कार्य गोठान निर्माण, सीपीटी कोटना, चबूतरा पानी टंकी व वृक्षारोपण कार्य, आंगनबड़ी भवन निर्माण केंद्र क्रमांक 03, वर्मी कंपोस्ट टाका निर्माण 03 नग का कार्य ग्राम में हुआ है, जिसमें सरपंच द्वारा मनमानी करते हुऐ मस्टरोल जारी किया है। 

इसका क्रमांक 23533, 24026, 24027, 24028, 26442, 26443, 26728, 26729, 26730, 26978, 26979, 26980, 27112, 27113, 27114, 27366, 27443, 27448, 27921, 27992, 29803, 30357, 36960, 36961, 35547 सहित कुल मस्टरोल 27 प्रति है। जिसे आरटीआई के तहत जनपद पंचायत कसडोल मनरेगा शाखा द्वारा जारी किया गया है। सरपंच अटल संतराम वर्मा द्वारा अपने ही घर परिवार के लोगों का नाम मांग पत्र में भरकर लाभान्वित किया गया है।

ज्ञात हो कि जारी की गई मस्टरोल में मदूरो का हस्ताक्षर भिन्ना-भिन्ना है। इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच के द्वारा ग्राम के प्रवासी मदूर को कार्यों में नहीं लिया गया है, साथ ही जारी समस्त मस्टरोल में सरपंच के द्वारा ही अकेला हस्ताक्षर सत्यापन किया गया है, जो कि निश्चित तौर पर गलत है। जिसके परिपेक्ष्य में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम के आदेश पर भी नहीं हो रही जांच
शिकायत के बाद एसडीएम कसडोल ने जनपद पंचायत के सीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा है। एसडीएम ने जारी पत्र में कहा कि आवेदक शिवकुमार वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी भदरा के द्वारा शिकायत की गई कि वर्ष 2020-21 में मनरेगा कार्य में सरपंच के द्वारा अपने ही घर परिवार का मांग पत्र भरकर लाभान्वित किया गया। जारी मस्टररोल में मजदूर का हस्ताक्षर भिन्ना-भिन्ना है। समस्त मस्टररोल में सरपंच के द्वारा ही हस्ताक्षर सत्यापन किया गया जिसकी जांच कराई जाए, लेकिन कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद जनपद सीईओ ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है, और ना ही अभी तक जांच प्रतिवेदन एसडीएम को भेजा है।

आरोप बेबुनियाद-सरपंच
इस संबंध में सरपंच ने कहा कि मुझ पर लगाए जा रहे समस्त आरोप बेबुनियाद है, विपक्षी हार की बौखलाहट से पहले तो मुझ पर अटैक किया, उसके बाद लगातार मेरे कार्यों से खिन्न होकर मेरी शिकायत कर रहे हैं। मेरे द्वारा मेरे परिवार को कहीं भी लाभान्वित नहीं किया गया। सभी मस्टररोल में मजदूरों का नाम नियमानुसार ही भरा गया है, जो कार्य किये हैं उन्हीं के नाम दर्ज है। साथ ही शिकायतकर्ताओं द्वारा लगातार मुझे परेशान किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news