बलौदा बाजार

अवैध शराब, जुआ-सट्टा रोकना पहली प्राथमिकता-टीआई
22-Feb-2021 5:05 PM
 अवैध  शराब, जुआ-सट्टा रोकना पहली प्राथमिकता-टीआई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 फरवरी।
बलौदाबाजार संडीबंगला गिधपुरी थाना में शुक्रवार को अवैध शराब की ब्रिकी समेत कई अहम मुद्दों को लेकर थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे के नेतृत्व में सरपंच, जनपद सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं कोटवारों की बैठक आहुत की गई।

बैठक में थाना प्रभारी घृतलहरे ने बताया कि गांवों में अवैध शराब की बिक्री व जुआ-सट्टा आज का प्रमुख मुद्दा है जिसमें रोक लगाने के लिए आप लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। क्षेत्र में अवैध  शराब, जुआ-सट्टा रोकने की हमारी पहली प्राथमिकता होगी। पिछले रिकार्ड देखे जाएंगे उस आधार पर यह जांच कराई जाएगी कि उक्त आरोपित ने जुआ- सट्टा अवैध शराब का कारोबार छोड़ा है या नही। साथ ही पिछले दस वर्ष का रिकार्ड खंगाला जाएगा जिसमें देखा जाएगा कि चोरी, लूट, डकैती या अन्य संघीन अपराधो में लिप्त हैं या निगरानीशुदा बदमाश हैं तो ऐसे अपराधियों की कुंडली खंगाली जाएगी।

बैठक में पंचायत स्तर या ग्राम स्तर पर पार्टियों की गुटबाजी, गांव में छोटी-छोटी बातों को लेकर सामाजिक बहिष्कार संबंधी निर्णय, शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा एवं जमीन संबंधी विवाद के मुद्दे भी उठे। आपराधिक मामलों में महिला उत्पीडऩ एवं नाबालिग बच्चों की हिंसा व प्रताडऩा आदि मुद्दों पर गहन चर्चा कर समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए। वहीं ग्राम सरपंच एवं कोटवारों द्वारा जो समस्याएं बताई गईं उस पर थाना प्रभारी घृतलहरे ने निराकरण के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस हर परिस्थिति में आप सभी का साथ देने के लिए तैयार हैं।

इस मौके पर गिधपुरी थाना क्षेत्र के सरपंच मन्नाूलाल कुर्रे, समारु पुरेना, रुपेंद्र चतुर्वेदी, सोनुराम साहू, पालचंद सोनवानी, रामायण यादव, पुष्पा ठाकुर, सुशील कुमार साहू, बैदराम मार्कण्डेय, महेंद्र वर्मा, खेलावन धु्रव, जयंत साहू, चिंताराम बांधे, चैतराम यादव, कमल मार्कण्डेय, लोकनाथ पटेल, रामेश्वर धीवर, मनहरण वर्मा, चेतन कुर्रे, नारायण प्रसाद निषाद कृष्ण मान्डले, झब्बु राम साहू, उत्तम साहू, हीनलाल पटेल, बिशंभर कंवर, बद्रिका निषाद, नीकेदास मानिकपुरी, मोहन लाल यादव समेत समस्त थाना स्टाप, सरपंच, पंच एवं कोतवाल उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news