बलौदा बाजार

अभा कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवियों को दिया जाएगा आमंत्रण
22-Feb-2021 5:11 PM
अभा कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के कवियों को दिया जाएगा आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 फरवरी। 
जिला विकास मंच बलौदाबाजार व कवि सम्मेलन आयोजन समिति की संयुक्त बैठक 14 फरवरी को हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जिला निर्माण की स्मृति में कोरोनाकाल के फलस्वरूप जिला निर्माण स्मृति दिवस 18 जनवरी को स्थगित कवि सम्मेलन तीन अपै्रल को करने का निर्णय लिया गया तथा उक्त आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया। आयोजन समिति ने राष्ट्रीय स्तर के कवियों को आमंत्रण करने का निर्णय लिया।

जिला विकास मंच व कवि सम्मेलन समिति की इस बैठक में देश की कवियत्री मंजूषा मन पर केंद्रित विशेषांक आदित्य संस्कृति पत्रिका का विमोचन व वाचन भी किया गया। इस पत्रिका में आदित्य संस्कृति साहित्यिक प्रशंसित गीत व गजल शामिल है। पत्रिका का विमोचन अधिवक्ता भूपेन्द्र ठाकुर, रामाधार पटेल, राजेश मिश्रा, सूरज, विनय गुप्ता, कमल दिक्षित, आरके फेकर, आलोक अग्रवाल, शीशीर त्रिवेदी व शिव शर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कवियत्री व साहित्यकार मंजूषा मन ने पत्रिका की संदर्भ में जानकारी दी। 

इस अवसर परउनके द्वारा प्रस्तुत रचना तुम करो संहार तो करते रहो, हम सृजक है और रूख लेंगे नयाज् को सराहा गया। कवि सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक भूपेन्द्र ठाकुर व अध्यक्ष रामाधार पटेल ने बताया कि आयोजन समिति द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं तथा कोरोना वारियर्स व जिले की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा।

वहीं इस वर्ष आयोजन समिति का विस्तार किया गया। जिसमें संदीप पांडेय, कमल दिक्षित, विनय गुप्ता, मंजुषा मन, राजेश मिश्रा, अधिवक्ता आरके फेकर, आलोक अग्रवाल, शीशीर त्रिवेदी, शिव शर्मा के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य में डा. अजय राव, हितेन्द्र ठाकुर, गोविंद राम वर्मा, दिनेश वैष्णव, नीरज बाजपेयी, रोहित साहू, पुरुषोत्तम सोनी, आनंद अग्रवाल, योगेश नामदेव को शामिल किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news