धमतरी

राम के आदर्श को करें चरितार्थ, तो ही जीवन होगा सफल-रंजना
22-Feb-2021 6:04 PM
राम के आदर्श को करें चरितार्थ,  तो ही जीवन होगा सफल-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 फरवरी।
ग्राम लिमतरा में  दो दिवसीय संगीतमय मानसगान सम्मेलन के कार्यक्रम में धमतरी विधायक रंजना साहू, अवनेंद साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत एवं ममता सिंहा का आगमन हुआ। 
घनश्याम साहू शिक्षक ने ग्रामवासियों द्वारा दो दिवसीय मानसगान सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक एकता एवं अखण्डता बनाये रखने तथा नवयुवकों में आध्यात्मिक चेतना जगाने के लिए कहा। तो वहीं अवनेंद्र साहू  जनपद उपाध्याक्ष ने रामचरित मानस  की महानता का बखान किया। 

विधायक रंजना ने कहा कि रामकथा का श्रवण कर उनको अपने  जीवन में चरितार्थ करे, तो ही मानव जीवन सफल होगा और तभी यह आयोजन सार्थक होगा। उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण  के बाद उसे शोध  का केंद्र होने की बात कही तथा भारत को विश्वगुरु बनाने में जुटने के लिए कहा। कोरोना काल  मे भारतवासियों ने काढा़ का सेवन कर अपने आप को बचाने में बुद्धिमानी का परिचय दिया और अभी भी आवश्यक सावधानी पूर्वक रहने के लिए लोगों से आव्हान किया। 

कार्यक्रम में हरदेव चन्द्राकर, अमरदास, आंनद  चंद्राकर, रुपसेन साहू, विरेंद धुंवशी,कोमल सेन, चंद्राहास साहू, ज्ञानानंद, प्रफूल धुवंशी, दवारिका, जगमोहन, राजू, कोमल साहू, परस, फगेशवरी साहू, इदराणी साहू,रेखा सेन,  चेमन कन्हैया, सुभाष साहू, रामलखन, सगराम सेवक आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन गजेंद्र हरिहारणो डोगरगांव एवं दीप्ती साहू बालोद ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news