सरगुजा

जीवन जीने की कला सिखाती है स्काऊट गाईड
22-Feb-2021 6:11 PM
जीवन जीने की कला सिखाती है स्काऊट गाईड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 22 फरवरी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स(सेंट्रल रीजन) पंचमढ़ी (म.प्र.) के द्वारा फ्री बीइंग मी वर्कशॉप का आयोजन छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में किया जा रहा है। जिसके परिपालन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के पत्रानुसार जिला संघ सूरजपुर के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र कोटेया, विकास खण्ड प्रतापपुर में किया जा रहा है। 

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमार सिंह देव (संरक्षक स्काउट गाइड विकास खण्ड प्रतापपुर), अध्यक्षता नरेंद्र गर्ग (स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष सूरजपुर), विशिष्ट अतिथि दुर्गा शंकर दीक्षित (स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त सूरजपुर) के द्वारा किया गया। फ्री बीइंग मी स्वयं बनने की आजादी इस कार्यक्रम में स्काउट और गाइड छात्रों के अंदर शारीरिक आत्मविश्वास तथा आत्मसम्मान के माध्यम से समर्थ बनाना है। इस शैक्षिक वर्कशॉप में भाग लेने से बच्चों को उनका शारीरिक आत्मविश्वास तथा सुंदरता के विचारों से परिचय कराया जाएगा। इस विचारों के साथ जब वे बड़े हो जाएंगे तब उनके जीवन पर इसका अच्छा प्रभाव बना रहेगा। 

जिला संगठन आयुक्त बलभद्र देवांगन ने कहा कि इस फ्री बीइंग मी वर्कशॉप में छात्रों और सहयोगियों को दिखाता है कि खूबसूरत बनने का सिर्फ एक ही मार्ग नहीं है,और जो आपके भीतर है वही अधिक महत्वपूर्ण होता है। उसके साथ ही साथ स्काउट गाइड छात्रों के अंदर जीवन जीने की कला का ज्ञान सिखाती है। 

इस कार्यक्रम में बताया जाता है कि समाज सुंदरता की एक सीमित और अवास्तविक परिभाषा का निर्माण करता है, इसके सहयोगियों को इस परिभाषा की सत्यता को खोजने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जिससे बच्चे समझ जाते है कि सुंदर दिखने का केवल एक ही तरीका नहीं हो सकता इसी कारण वे इन काल्पनिक बातों को अस्वीकार कर सकते हैं। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा कि इस प्रकार के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजनों से स्काउट गाइड छात्रों जो यहां बहुत उम्मीद लेकर जुड़ते हैं, उनको उन गतिविधियों की शिक्षा दी जाती है जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास आती है।  

कार्यक्रम में विद्यासागर (शक्कर कारखाना अध्यक्ष), मुकेश गर्ग, एम. एस. ध्रुवे (सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी), राकेश मोहन मिश्रा (प्रभारी साक्षर भारत कार्यक्रम), डी. राम (प्रधान पाठक मा. शा. कोटेया), मुन्नी आयम (सरपंच ग्राम पंचायत कोटेया), के. आर. सांडे (प्राचार्य गोविंदपुर), कुमेश्वर राजवाड़े, स्काउट गाइड के प्रभारी रामदत्त पटेल, (सूरजपुर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट), प्रेम सिंधु मिश्रा प्रतापपुर विकास खण्ड सचिव, उमेश कुमार गुर्जर जिला सचिव, गोवर्धन सिंह (मास्टर ट्रेनर),मीना राजवाड़े (मास्टर ट्रेनर रेंजर लीडर), विनय कुमार तिवारी(प्रशिक्षक), लक्ष्मी निषाद (प्रशिक्षक), गुलाब देवांगन प्रभारी, अमरदीप तिर्की, निर्मला रेनू खलखो, एवं जिले के 50 स्काउट गाइड, रोवर रेंजर के छात्र छात्राएं उपस्थित हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news