बलौदा बाजार

लोक श्रृंगार मानस मंडली ने मारी बाजी
22-Feb-2021 6:14 PM
लोक श्रृंगार मानस मंडली ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 फरवरी।
विधानसभा स्तरीय रामायण प्रतियोगिता नवापारा (हतबंध) में 80 मानस मंडली ने प्रतियोगिता में भाग लिए जिसमें विधानसभा से बाहर व अन्य जिलों से भी मंडलियों को आमंत्रित किया गया।
प्रथम पुरस्कार पर मानस परिवार श्री लोक श्रृंगार मानस मंडली आमकोनी (सुहेला) को 31000 रुपये व शील्ड से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर मंजू मानस मंडली चारोटी को 21000 रुपये व शील्ड के साथ सम्मान किया गया, 
वहीं तृतीय पुरस्कार श्री राम किंकर मानस मंडली करमदा को 11000 रुपये व शील्ड के साथ सम्मान किया गया एवं चतुर्थ पुरस्कार सद्भावना मानस मंडली तिल्दा नेवरा को 7000 रुपये व शील्ड के साथ और पांचवे पुरस्कार नवदुर्गा महिला मानस परिवार फुलवारी को 5000 रुपये व शील्ड के साथ सम्मान किया गया। साथ ही सभी विधाओं में उत्तम प्रदर्शन हेतु आकर्षक पुरस्कार से नवाजा गया।

ग्राम नवापारा में प्रतियोगिता के दौरान समस्त ग्रामवासियों के साथ साथ दूर-दूर के श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहा। 
दूर-दूर से आए मंडलियों ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि ऐसा आयोजन अंचल में पहली बार क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराया जा रहा है जो राजनीति को धर्म से जोडऩे जा भगीरथ प्रयास है। वास्तव में ये जन-जन तक भारतीय संस्कृति की संस्कार है वो अमिट छाप छोड़ रही है। गांवों के प्रतिभा को तराशने का काम बखूबी से विधायक द्वारा किया जा रहा है। 

आगे कहा,  इस आयोजन से लाभ पूरे विधानसभा बलौदाबाजार ही नहीं वरन पूरे छग में इसकी सुगंध फैल रही है। प्रतिभा मंच व अवसर न मिलने के कारण छिप जाती है उसे ढूंढ-ढूंढकर सोमनाथ सेवा संस्थान द्वारा अवसर प्रदान कर उजागर करना  महानता का कार्य है।
विधायक प्रमोद शर्मा ने सफल कार्यक्रम के आयोजन व प्रतियोगिता में भाग लिए समस्त टीमो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष किया जावेगा। इसके साथ ही साथ आगामी दिनों में भव्य भागवत कथा, पंथी नृत्य, राउत नाचा का प्रतियोगिता भी अंचल में बहुत जल्द कराए जाने का आश्वासन दिए।

अतिथियों में जिला पंचायत कृषि सभापति राजू शर्मा ने विधायक के प्रतिभा निखारने के इस महाआयोजन के भगीरथ प्रयास की सराहना की और सदैव ऐसे ही गांवों के प्रतिभा के चाहे कोई भी वर्ग हो सभी के हितों में कार्य करने की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा, सोमनाथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र महले, निर्णायक में राममरंग वैष्णव और लोमेश नायक, अशोक यादव, पारस साहू, आशीष पांडे, सुरेन्द्र साहू निज सचिव ,अनिल वर्मा निज सचिव, मिनेष नायक विधायक प्रतिनिधि, देवेंन्द्र यदु, रवि वर्मा,भागवत, लोकनाथ,मंच संचालन - चोवाराम बादल,मोहन वर्मा, विश्वनाथ वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी नवापारा का विशेष सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news