रायपुर

पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि केन्द्र-राज्य दोनों सरकारें जिम्मेदार
22-Feb-2021 7:07 PM
 पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि  केन्द्र-राज्य दोनों सरकारें जिम्मेदार

रायपुर, 22 फरवरी। राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री कार्यालय और छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री कार्यालय में ट्यूट कर पेट्रोलियम पदार्थों से वेट् टेक्स सहित अन्य कमाऊ अनुपयोगी करों को तत्काल हटाने की मांग की हैं।

उन्होंने इस बेतहाशा मूल्य वृद्धि के लिए दोनों सरकार को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि दोनों ही सरकारें इस पर भारी भरकम टेक्स लगाकर इसे कमाई का जरिया बनाकर रखे हुये है और कोई भी टेक्स कम करने के लिये तैयार नही है। इन दोनों ही सरकार से जुड़े राजनेता एक दूसरे  पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपना उल्लू सीधा कर रहें हैं और आम जनता, कर्मचारी, पेंशनर सब महंगाई को लेकर काफी परेशानी से इन्हें कोई लेना देना नही हैं। वे राजनीति करने में मस्त हैं और आम जन महंगाई की मार से त्रस्त है।

 भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यसवंत देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष आर सी पटेरिया,छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन से जुड़े क्रमश: गंगाप्रसाद साहू , सी एस पांडेय,डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय, डॉ वाई सी शर्मा,विद्या देवी साहू , यू के चौरसिया,डी के त्रिपाठी, सी एल दुबे,शरद अग्रवाल,गायत्री गोस्वामी, जे पी धुरन्धर, डॉ एस पी वैश्य, उर्मिला शुक्ला, ज्ञानचंद पारपियानी,बी डी उपाध्याय, राकेश श्री वास्तव, एन एच खान,द्रोपदी यादव,डॉ एस पी वैश्य,आर के नारद, एस पी एस श्रीवास्तव, विष्णु तिवारी,शांति किशोर माझी ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी, इंदु तिवारी,तीरथ यादव,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,,असीमा कुंडू , आशा वैष्णव,पी एल टण्डन,रोजलिया लकड़ा,एल एन साहू,अशोक जैन,राजेश्वर राव भोसले,वन्दना दत्ता,अनुप योगी,गिरीश उपाध्याय,अरुण दुबे,आलोक पांडेय,व्ही एस जादौन,बी एल पटले,,बी डी यादव,आनन्द भदौरिया,बी के सिन्हा, एस डी बंजारे,गुलाब राव पवार,भूषण लाल देवांगन, खेमिचन्द मिश्रा आदि ने भी पेट्रोलियम पदार्थों से टैक्स हटाने की मांग की है

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news