सरगुजा

केंद्रीय टीम ने किया शासकीय पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण, सतर्कता बरतने के निर्देश
22-Feb-2021 8:05 PM
 केंद्रीय टीम ने किया शासकीय पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण, सतर्कता बरतने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 फरवरी। तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम आज शासकीय पॉल्ट्री फार्म सकालो पहुंच कर बर्ड फ्लू के संक्रमण, कुक्कुट एवं उत्पादों के डिस्पोजल का निरीक्षण किया। 
टीम के द्वारा शासकीय पोल्ट्री फार्म के 3 किलोमीटर तथा 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव का भी सर्वे किया। टीम के द्वारा कूक्कुट एवं उत्पादो के डिस्पोजल करने वाले टीम तथा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निगरानीशुदा क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके पूर्व टीम के सदस्यों के द्वारा कलेक्टर संजीव कुमार झा से मुलाकात कर बर्ड फ्लू प्रभावित पोल्ट्री फार्म के कुक्कुट एवं उत्पादों के डिस्पोजल के लिए एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) एवं जिला प्रशासन की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई।
केन्द्रीय टीम द्वारा आस-पास के गांव के पोल्ट्री फार्म के सर्वे के दौरान लोगों को समझाईश दी गई कि किसी प्रकार की लक्षण या कोई समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी तथा मितानिन को तत्काल सूचित करें। तीन किलोमीटर के दायरे वाले लोगों पर सूक्ष्म निगरानी करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी गई। टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिला स्तरीय रैपिड रिस्पोंस टीम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। 

उल्लेखनीय है कि सकालो स्थित शासकीय पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर पोल्ट्री फार्म के कुक्कुट एवं उसके उत्पादों का डिस्पोजल किया गया है तथा 3 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर के दायरे के पोल्ट्री फार्म को प्रतिबंधित कर दिया गया है। केन्द्रीय टीम मुख्यत: इस बात का निरीक्षण करती है कि बर्ड फ्लू का संक्रमण कहीं मनुष्यों में तो नहीं हो रहा है। इसी कारण पशु चिकित्सा विभाग से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग से जानकारी ली जाती है।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय टीम में आर.एल. अस्पताल दिल्ली के माईक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. अरविन्द, जगदलपुर के डॉ. संदीप जोगदण्ड तथा स्टेट वैटनरी कस्ंलटेंट रायपुर के पशु चिकित्सक डॉ. इन्द्रा पटेल, सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एनपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मनीष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news