सरगुजा

सडक़ निर्माण के लिए 78 करोड़ की मंजूरी
22-Feb-2021 8:07 PM
 सडक़ निर्माण के लिए  78 करोड़ की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 22 फरवरी। खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विशेष प्रयासों से सरगुजा जिले के सात सडक़ों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 77 करोड़ 91 लाख 38 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दी गई है।

मंत्री श्री भगत ने बताया कि उक्त सडक़ों का निर्माण एवं उन्नयन का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के निर्माण की मांग अरसे से चली आ रही थी। उन्होंने कहा कि सरगुजा अंचल में बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था को सुदृढ़ करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

मंत्री श्री भगत ने बताया कि चलता से हर्रामार तक 8 किलोमीटर सडक़ एवं पुल-पुलिया का निर्माण 12 करोड़ 9 लाख 6 हजार रूपए की लागत से कराया जाएगा। इसी तरह सोनतराई व्हाया भूसू गेरसा मार्ग 8.20 किलोमीटर का उन्नयन 7 करोड़ 94 लाख 5 हजार रूपए, दरिमा से मैनपाट 7 किलोमीटर सडक़ निर्माण 8 करोड़ 5 लाख 72 हजार रूपए, बिसरपानी से सुपलगा सडक़ 5.70 किलोमीटर का निर्माण 12 करोड़ 69 लाख 34 हजार रूपए, चिंगरा घंटाडीह गोविन्दपुर मार्ग लम्बाई 11 किलोमीटर एवं पुल-पुलिया का निर्माण 20 करोड़ 12 लाख 46 हजार रूपए, केरजू से एनएच 43 तक पुल-पुलिया सहित 7 किलोमीटर सडक़ का निर्माण 8 करोड़ 39 लाख 44 हजार रूपए तथा पेंट से मैनपाट तक पुल-पुलिया सहित 6.20 किलोमीटर सडक़ का निर्माण 8 करोड़ 61 लाख 35 हजार रूपए की लागत से कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news